Wrestlers Protest PT Usha: जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसीडेंट पीटी उषा भी जंतर-मंतर पहुंची हैं। हालांकि पीटी उषा ने कुछ दिन पहले जो बयान दिया था, उससे महिला पहलवान काफी नाराज हुईं। रिपोर्ट्स की मानें तो पीटी उषा पहलवानों के प्रदर्शन को खत्म कराने की कोशिश करेंगी। वहीं खिलाड़ी अपने रूख पर कायम हैं।

पीटी उषा ने प्रदर्शन को बताया था अनुशासनहीनता
पीटी उषा ने हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ की मीटिंग के बाद कहा था कि महिला पहलवानों को पहले संघ से शिकायत करनी चाहिए थी। इस तरह से सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। पहलवानों के प्रदर्शन की वजह से देश की छवि खराब हो रही है। उनकी इस बात से महिला पहलवान काफी नाराज हो गई थी। साक्षी महिला ने एतराज जताते हुए कहा था कि पीटी उषा महिला होने के बावजूद महिला पहलवानों की बातें नहीं सुन रही हैं।
Wrestlers Protest PT Usha: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी तरह की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है और सुप्रीम कोर्ट ने शिकायत करने वाली 7 महिला पहलवानों को सुरक्षा देने के भी आदेश दिए हैं।
Wrestlers Protest PT Usha: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का पहलवानों को समर्थन
दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों का दिल्ली कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा और अरविंद केजरीवाल जैसे नेता जंतर-मंतर पहुंच कर अपना समर्थन जता चुके हैं। दूसरी तरफ भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पर प्रदर्शन कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
read also:
Manobala Passes Away: तमिल एक्टर-डायरेक्टर मनोबला का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे