You are currently viewing Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में यूपी-पंजाब और हरिणाणा के किसानों ने भी डाला डेरा, दिल्ली पुलिस मुस्तैद
Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में यूपी-पंजाब और हरिणाणा के किसानों ने भी डाला डेरा, दिल्ली पुलिस मुस्तैद

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में यूपी-पंजाब और हरिणाणा के किसानों ने भी डाला डेरा, दिल्ली पुलिस मुस्तैद

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान अपना विरोध प्रदर्शन (wrestler protest at jantar mantar) कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किसानों ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की है। इसके तहत पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत भी जंतर मंतर पहुंच गए हैं। और बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ऐसी उम्मीद है कि, पहलवानों के प्रदर्शन के सिलसिले में आज जंतर मंतर पर महापंचायत आयोजित की जाएगी। दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। और जंतर मंतर के पास पहलवानों के धरना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी एंट्री प्वाइंट्स पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। WFI सुप्रीमो बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला एथलीटों ने यौन उत्पीड़न का आरोप है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। WFI प्रमुख ने आरोपों को खारिज करते हुए मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है।

Wrestlers Protest: 300 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों के घेरे में है सिंघु बॉर्डर

जानकारी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने करीब 300 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया है। बाहरी दिल्ली में पुलिस ने 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जो बहादुरगढ़ (haryana) से जुड़ता है। वे फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर और गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर सभी वाहनों पर भी नजर रख रहे हैं। दिल्ली पुलिस किसी भी सीमा से किसी भी ट्रैक्टर और ट्रॉली को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करने देगी। सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बालू से भरे डंपर भी तैनात किए हैं। सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है और पुलिस (police) ने बैरिकेड्स की कई कतारें बना दी हैं। जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों के शामिल होने की उम्मीद है।

दिल्ली पुलिस (delhi police) ने बताया कि, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं। कहा, हम कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना चाहते हैं। हालांकि पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं, लेकिन सिंघु बॉर्डर पर ट्रैफिक सुचारू है। दिल्ली में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस नजर रख रही है। सिंघु बॉर्डर नेशनल हाईवे 44 पर है। यह दिल्ली को हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से जोड़ता है। और इसलिए अगर किसान यहां ट्रैक्टर से पहुंचते हैं, तो इससे बड़े पैमाने पर यातायात और कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply