Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने पहलवानों के धरने पर बड़ा दावा किया है. बीजेपी सांसद का कहा है कि ये कांग्रेस (Congress) की मदद से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा, “खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. वो जंतर-मंतर पर धरना नहीं दे रहे हैं. ये कहां के खिलाड़ी हैं, इनका खेल हो चुका है. अब ये चुनाव लड़ेंगे, हुड्डा साहेब जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद.” सासंद ने ये बयान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, उन्होंने कहा “मैं जंतर-मंतर नहीं जाऊंगा, मेरी वजह से ये नहीं हुआ है. ये धरना इनकी वजह से हुआ है. क्या करूं मैं इनका पैर पड़ लूं? कहा दूं कि मैं अपराधी हूं. मैं इनका पैर पकड़ने वाला नहीं हूं.”
Wrestlers Protest: जानिए क्या रखी शर्त?
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था, “सत्य उजागर हो, इसके लिए मैं तैयारी हूं. मैं अपना नार्को, पॉलिग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं. लेकिन इस शर्त पर कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के भी नार्को टेस्ट होने चाहिए. अगर पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों से वादा करता हूं.”
खुद पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, “मैंने पहले दिन ही कहा था कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ, क्या हुआ? चार माह बाद भी यह लोग इस बात को बता नहीं पा रहे हैं. मेरे ऊपर ‘बैड टच’ (अश्लील तरीके से छूने) का आरोप है. लेकिन जैसे आपने मुझे माला पहनाई और आपका हाथ शरीर में लग जाए. कुछ इसी तरह की बात पर यह लोग मेरे लिए फांसी चाहते हैं.”