You are currently viewing Wrestlers Protest: बजरंग पुनिया का ऐलान- नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं पहलवान
Wrestlers Protest: बजरंग पुनिया का ऐलान- नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं पहलवान

Wrestlers Protest: बजरंग पुनिया का ऐलान- नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं पहलवान

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवानों को प्रदर्शन करते हुए करीब 1 महीना पूरा हो गया है. इसी बीच बृजभूषण ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सच सामने लाने के लिए वह वह नार्को टेस्ट (Narco Test), पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector) टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. हालांकि, बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण ने ये भी कहा कि पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भी इससे गुजरना होगा. जिसके बाद आज बजरंग पुनिया ने ये ऐलान कर दिया है- नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं पहलवान

गौरतलब है कि 23 अप्रैल से दिल्ली (delhi) के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान दूसरी बार धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से BJP सांसद और पूर्व WFI (भारतीय कुश्ती संघ) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। मामला देशभर में सुर्खियों में है। पहलवानों की मांग है कि बृज भूषण सिंह को पद से हटाया जाए और गिरफ्तार किया जाए।

Wrestlers Protest: उन्होंने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा

“अगर दोनों पहलवान (Bajrang Punia and Vinesh Phogat) अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो प्रेस को बुलाकर इसकी घोषणा करें. मैं वादा करता हूं कि अगर वे तैयार हैं तो मैं भी तैयार हूं.” बजरंग और विनेश उन पहलवानों में से हैं, जो बृजभूषण द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ धरना दे रहे हैं. वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें किसानों, खाप पंचायतों सहित कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है.

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये अपनी बात रखी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में रामचरित मानस की चौपाई ‘रघुकुल रीत सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाई’ भी लिखी. खापों की महापंचायत के बाद फोगाट ने कहा कि हमारे बुजुर्ग जो फैसला लेंगे, वह बड़ा हो सकता है, यह देश को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन 13 महीने तक चला तो देश को नुकसान हुआ था. अगर ऐसा ही कोई और आंदोलन होता है तो निश्चित तौर से देश को नुकसान होगा. प्रदर्शन को एक महीना पूरा होने पर पहलवानों का कहना है कि “ये आसान लड़ाई नहीं है और हमें बहुत कुछ सहना पड़ा रहा है. जो मुद्दा एक मिनट में हल हो सकता था, वो एक महीने बाद भी हल नहीं हो सका है”.

Leave a Reply