You are currently viewing Wrestler Protest: अधिकारियों से बातचीत के बाद वापस धरना स्थल पर पहुंचे पहलवान, ये है मांगे
Wrestler Protest: अधिकारियों से बातचीत के बाद वापस धरना स्थल पर पहुंचे पहलवान, ये है मांगे

Wrestler Protest: अधिकारियों से बातचीत के बाद वापस धरना स्थल पर पहुंचे पहलवान, ये है मांगे

दिल्ली के जंतर-मंतर (delhi jantar mantar) मैदान में धरना दे रहे पहलवानों ने गुरुवार को खेल मंत्रालय में अफसरों से बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीधे खेल महासंघ के अध्यक्ष को चुनौती दी है. पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह में हिम्मत है तो सामने आएं और दो मिनट बैठकर बात कर लें. वो सामने नहीं बैठ पाएंगे. पहलवानों ने बताया कि खेल मंत्रालय के अफसरों ने हमारी मांगों को सुना है और आश्वासन दिया है. हालांकि, अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. हम मांगें पूरी होने तक धरना स्थल से नहीं हटेंगे.

बजरंग पुनिया (bajrang puniya) ने कहा कि आज रेसलिंग का हर सदस्य यहां धरने पर बैठा है. बृजभूषण ने कहा था कि आरोप सच निकले तो फांसी पर लटक जाएंगे. आज हमारे पास 6 लड़कियां ऐसी हैं, जिनका यौन शोषण किया गया. वे सबूत के साथ यहां बैठी हैं. विनेश फोगाट ने कहा कि हमारे आरोप सच्चे हैं. हमें कुश्ती को दोबारा जीवित करना है. हमें सामने आने के लिए मजबूर ना किया जाए. मेरे साथ या किसी अन्य महिला के साथ क्या हुआ. ये सब बताना नहीं चाहते हैं. अगर मजबूर किया गया तो ये कुश्ती को दुर्भाग्य होगा. हम पीएम से उम्मीद करते हैं कि मांगों पर ध्यान दिया जाएगा.

Wrestler Protest: : मंत्रालय के साथ अफसरों से मुलाकात की

इससे दूसरे दिन खेल मंत्रालय ने पहलवानों के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया. शास्त्री भवन में 4 पहलवानों ने खेल सचिव और SAI के डीजी के साथ बातचीत की. इस दौरान पहलवानों ने अपनी समस्याएं बताईं और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की शिकायत की. पहलवानों का कहना था कि उनके साथ ठीक बर्ताव नहीं किया जाता है. आए-दिन पहलवानों से बदसलूकी की जा रही है. इसलिए WFI अध्यक्ष को पद से हटाया जाए ताकि नए पहलवानों का भविष्य सुरक्षित हो सके. पहलवानों ने चेतावनी दी है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह का इस्तीफा नहीं हो जाता है, तब तक वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे. अधिकारियों से बातचीत के बाद ये पहलवान वापस धरना स्थल पर पहुंचे.

ये है मांगें

  • कुश्ती संघ को बर्खास्त किया जाए. नए संघ का गठन भी ना हो.
  • बृजभूषण शरण सिंह को अध्यक्ष पद से हटाया जाए और जेल भेजा जाए.
  • संघ से जुड़े कोच-रेफरी से महिला पहलवान प्रताड़ित हुई हैं.
  • दोषियों पर कार्रवाई तक धरना से नहीं हटेंगे.
  • कार्रवाई तक किसी इवेंट में कोई एथलीट हिस्सा नहीं लेगा.
  • खेल की जरूरतों का ध्यान रखे. समस्या होने पर निदान करे.
  • गलत व्यवहार ना किया जाए.

Leave a Reply