Vrindavan: गर्मी की छुट्टी हो गई है. लोग छुट्टी मनाने अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए प्लान कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी बिहार से वृंदावन की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस वक्त भगवान जगन्नाथ का दर्शन नहीं जो पाएगा. आप मंदिर तो पहुंच जाएंगे, लेकिन भगवान जगन्नाथ आपको दर्शन नहीं देंगे. क्योंकि आजकल उनकी तबियत खराब चल रही है. आने वाले 15 दिनों के लिए वो क्वारंटीन में रहेंगे. चौंकिए मत, यह सच है. बीते दिनों विभिन्न नदियों के जल, जड़ी-बूटी और फलों के रस से एक घंटे तक उनका अभिषेक कराया गया. इसके बाद जगन्नाथ जी बीमार हो गए. ज्यादा स्नान के कारण भगवान को बुखार (ज्वर) आ गया है.अब 15 दिन मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद कर दिए गए. इन 15 दिनों में आयुर्वेद पद्धति से जगन्नाथ जी का इलाज होगा. इसके बाद 20 जून को रथयात्रा के रूप में नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देंगे.
मंदिर के महंत ज्ञान प्रकाश पूरी महाराज का कहना है कि मान्यता है कि अत्यधिक स्नान से भगवान को ज्वर( बुखार) आ जाता है. इसके कारण वह एकांत में यानि अपने विश्राम कक्ष में 15 दिन के लिए चले जाते हैं. इस दौरान भक्त उनके दर्शन नहीं कर पाते हैं. हालांकि मंदिर के पुजारी भगवान की पूजा विधि विधान से करते हैं. भगवान के स्वस्थ होने के बाद आषाढ़ शुक्ल पक्ष दूज के दिन रथ में विराजमान होकर निकलते हैं, जिसे रथ यात्रा कहा जाता है.
Vrindavan: स्कंध पुराण में मिलता है वर्णन
वृंदावन स्थित जगन्नाथ मंदिर के महंत के अनुसार वृंदावन स्थित जगन्नाथ मंदिर करीब 500 वर्ष पुराना है. कहा जाता है कि उड़ीसा प्रांत के जगन्नाथ धाम में भगवान जगन्नाथ के परम भक्त माधव दास रहते थे. एक बार माधव दास को अतिसार हो गया. इससे वह इतने कमजोर हो गए कि उठ बैठ नहीं सकते थे. इसके बावजूद उन्होंने भगवान की सेवा नहीं छोड़ी. इस सेवा से भगवान प्रसन्न हो गए और भक्त की सेवा करने भगवान खुद प्रकट हो गए. इसपर भक्त माधव बोले कि प्रभु आप चाहते तो मेरी बीमारी ठीक कर देते. इस पर भगवान ने माधव दास से कहा कि जो होना है वह होकर रहेगा. अभी तुम्हारे हिस्से में 15 दिन का रोग बचा है, जिसे मुझे दे दें. भगवान ने अपने भक्त का 15 दिन का रोग ले लिया. यही वजह है कि भगवान तभी से हर वर्ष 15 दिन के लिए अस्वस्थ होते हैं.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…