Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय को कास्ट करना डायरेक्टर को पड़ा था भारी, प्रोड्यूसर ने छोड़ी फिल्म, शूटिंग पूरा करना भी हुआ मुश्किल

Vivek Oberoi: 2007 में एक फिल्म आई थी ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’. इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय अहम रोल में नजर आए थे और ये फिल्म उनके डूबते करियर को बचाने में काफी मददगार भी साबित हुई थी. ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने हाल ही में इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय को कास्ट करने को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं. डायरेक्टर के मुताबिक इस फिल्म में विवेक को कास्ट करना उनको काफी महंगा पड़ा था और उन्हें इसका भुगतान भी करना पड़ा था.

अपूर्व लाखिया ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन दिनों विवेक ओबेरॉय का सलमान खान से पंगा चल रहा था. इस वजह से इंडस्ट्री में कोई भी उनके साथ काम करके सलमान खान जैसे स्टार से दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहता था. (Vivek Oberoi) यही वजह थी कि जब अपूर्व ने विवेक को ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में कास्ट किया था तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपने हाथ पीछे खींच लिए .

डायरेक्टर के मुताबिक उनसे कहा गया था कि अगर वह फिल्म पूरी करना चाहते हैं तो फिल्म में विवेक को रिप्लेस कर दें, चूंकि उन्होंने एक्टर को कमिटमेंट दे दी थी इस वजह से वह पीछे नहीं हटना चाहते थे. अपूर्व लाखिया ने बताया कि उस वक्त केवल सुनील शेट्टी, संजय दत्त और फिल्म के राइटर संजय गुप्ता ही थे जिन्होंने उनका समर्थन किया था.

क्या था मामला?

दरअसल, उस दौरान सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे. दोनों के बीच कुछ निजी कारणों की वजह से अनबन चल रही थी. ऐसे में विवेक ओबेरॉय ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर ये कहा था कि सलमान खान उन्हें धमकी दे रहे हैं. ऐसा करना विवेक ओबेरॉय को ही भारी पड़ गया था. उसके बाद से एक्टर को काम मिलना ही बंद हो गया था.

निजी जिंदगी से डायरेक्टर को नहीं था मतलब-

इस पूरे वाकये के बारे में बात करते हए अपूर्व कहते हैं उन्होंने विवेक को कास्ट इसलिए किया था क्योंकि वह एक अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में जो कुछ भी किया हो उससे एक डायरेक्टर और फिल्म का कुछ लेना- देना नहीं होता है.
हाल ही में बॉलीवुड में बॉयकॉट किए जाने वाले प्रियंका चोपड़ा के बयान के बाद भी विवेक ओबेरॉय ने सामने आकर अपनी आपबीती साझा की थी. उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री के कुछ नामचीन लोगों ने मिलकर उनका करियर बर्बाद कर दिया था.

ये भी पढ़े…https://sunilvermamediagroup.com/?p=50452

Leave a Reply