You are currently viewing Visakhapatnam: आपने ‘आश्रम’ वेब सीरीज तो जरूर देखी होगी, ठीक वैसा ही कांड आंध्र प्रदेश से सामने आया
Visakhapatnam: आपने 'आश्रम' वेब सीरीज तो जरूर देखी होगी, ठीक वैसा ही कांड आंध्र प्रदेश से सामने आया

Visakhapatnam: आपने ‘आश्रम’ वेब सीरीज तो जरूर देखी होगी, ठीक वैसा ही कांड आंध्र प्रदेश से सामने आया

Visakhapatnam: आज के समय में भारत में वेब सीरीज काफी ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है जिसकी वजह से हर एक को ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन वेब सीरीज को अधिक से अधिक लांच करते जा रहे हैं आपने ‘आश्रम’ वेब सीरीज (Ashram Web Series) तो जरूर देखी होगी. जिसमें आश्रम का स्वामी, जिसे सब पूजते थे, वह वहां रहने वाली लड़कियों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. बिल्कुल ऐसा ही मिलता जुलता मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से सामने आया है. यहां पुलिस के पास एक नाबालिग लड़की ने वेंकोजी पालेम स्थित ज्ञानानंद आश्रम के प्रशासक पूर्णानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए.

Visakhapatnam: लड़की ने ज्ञानानंद आश्रम के प्रशासक खिलाफ थाने में मामला कराया दर्ज

लड़की ने उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया कि कि आश्रम (Ashram Web Series) में उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार रात पूर्णानंद स्वामी को गिरफ्तार कर लिया. एमवीपी पुलिस के अनुसार, लड़की ने उन्हें बताया कि पूर्णानंद स्वामी ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार उसका यौन शोषण किया है. साथ ही उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया है. वह आश्रम से बाहर नहीं निकल पा रही थी.

बता दे कि कई बार कोशिश करने के बाद वह जैसे-तैसे आश्रम से भागने में सफल हुई और सीधे विजयवाड़ा आ पहुंची. यहां दिशा थाने में उसने पूर्णानंद स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.लड़की के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. मां-पिता की मौत के बाद वह अपनी नानी के घर रहने लगी थी. लेकिन कुछ समय बाद यानि दो साल पहले नानी ने उसे ज्ञानानंद आश्रम में भर्ती करवा दिया. तब से वह यहीं रह रही थी.फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. लड़की को मेडिकल के लिए भिजवाया गया है. साथ ही आरोपी पूर्णानंद सरस्वती से भी पूछताछ की जा रही है.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे

Leave a Reply