Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो खूब देखा जा रहा है। यह घटना मध्य प्रदेश के गुना की बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को आरोन में स्थित SBI ब्रांच में एक महिला ‘लाडली बहना’ के लिए KYC कराने पहुंची थी। लेकिन अचानक ही वह लाइन से निकलकर बैंक परिसर में गोल-गोल घूमने लगी। ऐसे में महिला के बाल खुल गए।
कुछ देर गोल घूमने के बाद वह जमीन पर बैठकर हाथ पटकने लगी। फिर वह ब्रांच में इधर-उधर जाते हुए चिल्लाने लगी। लोगों ने दावा किया कि महिला को देवी आ गई थीं, जिस कारण से उसने ऐसा व्यवहार किया। इस क्लिप को ट्विटर यूजर @SyedSho43211335 ने 5 जून को पोस्ट किया और लिखा – बैंक में आधार लिंक ना होने से लाडली बहना योजना में देरी होने से देवी आ गई और सरकार को श्राप दिया। इसके साथ उन्होंने ‘एमपी कांग्रेस’ को भी टैग किया।
Viral Video: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से पोस्ट किया जा रहा वीडियो
इस क्लिप को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से पोस्ट किया जा रहा है। 44 सेकंड के इस क्लिप में देखा जा सकता है कि महिलाएं एसबीआई बैंक की ब्रांच में कतार में खड़ी हैं। इसी दौरान एक महिला लाइन से निकलकर गोल-गोल घूमते हुए बाल खोलकर इधर-उधर नाचने लगती है। नाचते-नाचते वह अचानक जमीन पर बैठ जाती है और हाथों को जोर-जोर से जमीन पर पटकती है। इसके बाद वह उठकर पूरे परिसर में फिर नाचने लगती है। इतना ही नहीं वह चीख-चीखकर कुछ-कुछ बोलती नजर आ रही है। लेकिन महिला को यह सब करता देख बैंक कर्मचारी और अन्य लोग भी कुछ नहीं करते। वे अपने काम में व्यस्त नजर आते हैं। जबकि वहीं मौजूद एक शख्स ने महिला का वीडियो बना लेता है।
गौरतलब है कि प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी ‘लाडली बहना योजना’ की पहली किश्त 10 जून को महिलाओं के खाते में भेजी जानी है। इसके लिए 30 अप्रैल तक फॉर्म भरवा लिए गए थे। ऐसे में वह महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रही है जिनका आधार बैंक खातों से लिक नहीं है। जी हां, वह बैंक पहुंचकर खातों में आधार लिंक करा रही हैं। क्योंकि अगर KYC नहीं होगी तो महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आ पाएगा।