Viral Video: शिक्षक (teacher) हमेशा ही सर्वोच्च माना जाता है. बच्चों को यह बात सबसे पहले ही सिखाई जाती है लेकिन तब क्या हो जब शिक्षक की ही पिटाई हो जाए. बिहार में सरेआम एक शिक्षक की पिटाई की गई और अब खास बात यह है कि यह पिटाई दो महिला कॉन्सटेबल द्वारा की गई है जो कि आश्चर्यजनक बात है.जानकारी के मुताबिक यह मामला बिहार के कैमूर का है.
बिहार के कैमूर जिला स्थित सोनहन थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग शिक्षक का दो महिला कांस्टेबल (lady constable) द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इसके बाद बेगूसराय जिला प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई. बुजुर्ग शिक्षक के समर्थन में सोशल मीडिया पर लोगों ने मुहिम तक छेड़ दी. दोनों महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई की मांग उठने लगी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और दोनों महिला कांस्टेबल को तत्काल 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

Viral Video: डंडे बरसाती रहीं कांस्टेबल
इस संबंध में पीड़ित बुजुर्ग शिक्षक (teacher) नवल किशोर पांडे ने बताया कि उनकी कोई गलती नहीं थी. दो महिला कांस्टेबल के द्वारा बिना वजह पीटा गया. इससे बहुत आहत हैं. कोई बीच-बचाव भी करने नहीं आया. मैं बार-बार यह पूछता रहा कि मेरी गलती क्या है? लेकिन दोनों महिला कांस्टेबल ने मेरी एक न सुनी और ताबड़तोड़ डंडे बरसाती रहीं. ये सरासर पुलिसवालों की ज्यादति है.नवल किशोर पांडे ने साथ ही यह भी बताया कि इसकी उन्होंने कहीं कोई कंप्लेन नहीं की है. मौके पर मौजूद वहां कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वायरल होने के बाद मुझे भी इसकी जानकारी मिली. वीडियो वायरल (viral video) होने के बाद ही दोनों महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई की गई.
स्कूल से घर लौट रहा था बुजुर्ग
बता दें कि यह केस कैमूर जिले के भभुआ शहर के मंडल कारागार के पास का है. नवल किशोर पांडेय डीपीएस (धमेंद्र पब्लिक स्कूल) में टीचर हैं और स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. मंडल कारागार से पास सड़क पर जाम लगा था. दो महिला पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगी थीं. एक लेन का ट्रैफिक बंद था। इसी दौरान बुजुर्ग शिक्षक (teacher) पैदल ही सड़क पार करने की कोशिश करने लगे महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और बेरहमी से पिटाई करने लगीं