बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल दुर्घटना के शिकार हो गए है मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती हैं. जुबिन नौटियाल बीते दिन अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे. जिसके कारण उनके सिर और पसली में गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा उनके माथे पर भी गहरी चोट लगी है. जुबिन नौटियाल को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी कोहनी की हड्डी टूट गई है. इसके अलावा सिर, माथे और उनकी पसलियों में लगी चोटों को भी गंभीर बताया जा रहा है।

इस पूरे मामले पर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल का कहना है कि उनकी जुबिन से फोन पर बातचीत हुई है. उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं. उनकी कोहनी में फैक्चर हुआ है. वह अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्दी स्वस्थ होकर एक बार फिर से अपने फैंस के सामने नजर आएंगे. इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दुख जताते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बता दे कि सिंगर जुबिन नौटियाल के दाएं हाथ का ऑपरेशन होगा. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि वह अपने दाएं हाथ का ज्यादा इस्तेमाल न करे हाल ही में सिंगर का नया गाना ‘तू सामने’ आए रिलीज हुआ है.