You are currently viewing Varanasi: BJP पर भड़की कांग्रेस, बोली- वाराणसी में नहीं मिली विमान लैंडिंग की अनुमति
Varanasi: BJP पर भड़की कांग्रेस, बोली- वाराणसी में नहीं मिली विमान लैंडिंग की अनुमति

Varanasi: BJP पर भड़की कांग्रेस, बोली- वाराणसी में नहीं मिली विमान लैंडिंग की अनुमति

Varanasi: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी (rahul gandhi) के विमान को कल देर रात वाराणसी हवाईअड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई और ऐसा बदले की भावना से किया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनांड संसदीय क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने ‘अंतिम समय पर’ विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी.

Varanasi: विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया

राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया गया , फलस्वरूप उन्हें (गांधी को) राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा.राय ने कहा कि पूर्व कांग्रेस (congress) प्रमुख गांधी मंगलवार को प्रयागराज के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह के लिए प्रयागराज जाने वाले थे. लेकिन सरकार के दबाव के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनके विमान को लैंड नहीं करने दिया.

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भाजपा (bjp) सरकार राहुल गांधी से ‘डर’ गई है और इसलिए उन्होंने विमान को वाराणसी हवाईअड्डे पर नहीं उतरने दिया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने के बाद से देश के प्रधानमंत्री चिंतित हैं. अब वे राहुल को परेशान कर रहे हैं.”वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि राहुल गांधी के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी. उन्होंने कहा कि अंतिम समय में उन्हें फ्लाइट कंट्रोलर से सूचना मिली कि गांधी का हवाईअड्डे पर उतरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है

Leave a Reply