You are currently viewing Uttarakhand: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को रोजगार मेले में दिया जॉब ऑफर लेटर
Uttarakhand: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को रोजगार मेले में दिया जॉब ऑफर लेटर

Uttarakhand: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को रोजगार मेले में दिया जॉब ऑफर लेटर

Uttarakhand: आज का दिन तमाम युवाओं के लिए बेहद खास है। आज पीएम मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड रोजगार मेले 2023 के तहत सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। पीएम मोदी आज 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से जुड़े और उन्हें जॉब ऑफर लेटर दिए। इस मेले में 24 राज्यों के युवाओं को जॉब लेटर दिए गए हैं। ये सभी नौकरियां केंद्र सरकार के विभागों में दी गई हैं।

Uttarakhand: उत्तराखंड के युवाओं को मिल रहा रोजगार

इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज जैसे जैसे उत्तराखंड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं वैसे वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है। नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं। इससे उत्तराखंड के युवाओं को वहीं पर रोजगार मिल रहे हैं जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे। अपने सेवा भाव से आपको राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में अपना भरपूर योगदान देना है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का संकल्प आज देश ने लिया है।

उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने का दायित्व आप जैसे मेरे युवा साथियों के कंधों पर है। केंद्र सरकार हो या उत्तराखंड (uttarakhand) की भाजपा सरकार हो हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रुचि, योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें। सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले। बीते कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती इसलिए केंद्र सरकार का निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बनाए जाएं।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….

Leave a Reply