You are currently viewing Uttar Pradesh News: दो भाइयों की लड़ाई को देख हसना पड़ा भारी, युवक की हुयी मौत
Uttar Pradesh News: दो भाइयों की लड़ाई को देख हसना पड़ा भारी, युवक की हुयी मौत

Uttar Pradesh News: दो भाइयों की लड़ाई को देख हसना पड़ा भारी, युवक की हुयी मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut Live News) में दो भाइयों के बीच गोलीबारी हुई है। बता दे कि प्रॉपर्टी के विवाद में गोलीबारी हुई. वही दोनों भाइयों के बीच हुयी लड़ाई को देखकर एक राहगीर हंसने लगा जिसपर गुस्साए युवको ने उसे भी लाठी डंडों से पीट पीट (crime news) कर उसका हाल बेहाल कर दिया। वही उसकी हालत देख वहां मौजूद लोगो ने उसे तुरंत उपचार के लिए अस्प्ताल भिजवाया। वही उपचार के दौरान ही देर रात रहगीर ने दम तोड़ दिया। राहगीर की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.

ये पूरा मामला मेरठ (Meerut Live News) के सद्दीक नगर का है जहाँ दो भाइयों के बीच 5 करोड़ की संम्पत्ति को लेकर विवाद हो गया. गौरतलब है इसे लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है बता दे की एक साल पहले जब विवाद हुआ था तब रिश्तेदारों ने मिलकर सुलह समझौता कराया था.बता दे की बीते दिन बड़े भाई की दुकान पर पहुंचकर छोटे भाई ने गली गलौज करना शुरू किया और गोली चला दी (crime news) वही इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बता दे की गोली वही मौजूद एक शख्स को लगी वही मौजूद लोगो ने घायल युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया।

Uttar Pradesh News: हसने पर लाठी से की पिटाई

दरअसल जिस युवक की मृत्यु (Meerut Live News) हुयी उस युवक का नाम शाहबेज था और वह विवाक हो रहे दो भाइयों का पड़ोसी था। बता दे जिस दौरान दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा था वह वही पर खड़ा था। और अपने दोस्तों के साथ हंस रहा था. इस पर खुन्नस खाये छोटे भाई ने शाम को बड़े भाई पर हमला कर दिया। लाठी डंडो से पिटाई कर किया युवक को अधमरा, (crime news) हालत देख वहां मौजूद लोगो ने उसे तुरंत उपचार के लिए अस्प्ताल भिजवाया। वही उपचार के दौरान ही देर रात रहगीर ने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply