UP Power Crisis: उत्तर प्रदेश में झुलसा देने वाली गर्मी में लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। दूसरी ओर दिन हो या रात बिजली कटौती जारी है। बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बाराबंकी और प्रयागराज समेत कई अन्य जिलों में बिजली कटौती जारी है। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने 22 जून तक कटौती न करने का आदेश दिया। नोएडा में भीषण गर्मी में अंधाधुंध बिजली कौटौती से पब्लिक परेशान हो गई है। लोकल फॉल्ट और ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से शहर के 40 से अधिक सेक्टरों में लोगों को चार से छह घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
नोएडा के कई सेक्टरों में तो 12-12 घंटे तक भी बिजली कटौती हो रही है। फोनरवा के महासचिव केके जैन ने बताया कि अब बिजली संकट गहराने के बाद विद्युत निगम के आलाधिकारियों की जागे हैं। वहीं, घंटों बिजली कटौती की वजह से सेक्टर-100 सेंचुरी अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और सेक्टर के लोगों ने सोसायटी के पार्क में सोने का निर्णय लिया है। पार्क में लोग बिस्तर लगाने भी शुरू कर दिए हैं। आरडब्ल्यूए के महासचिव पवन यादव ने बताया कि अब उन्हें विद्युत निगम के आश्वासन पर भरोसा नहीं है। पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती बढ़ती जा रही है। नोएडा सेक्टर-11, 12, 15, 19, 20, 22, 27, 31, 34, 37, 40, 41, 43, 46, 49, 50, 53, 55, 56, 61, 64, 70, 71, 72, 75, 80, 82, 85, 93, 99, 100, 102, 104, 110, 116, 122 व 135 सहित ग्रामीण क्षेत्रों उपभोक्ताओं बिजली कटौती झेलनी पड़ी।
UP Power Crisis: आधे लखनऊ में बिजली कटौती जारी
लखनऊ (lucknow) में बिजली संकट बरकरार है। गर्मी में घंटों बिजली न आने से परेशान लोग छतों और घरों के बाहर टहलते रहे। कई इलाकों में बिजली की आवाजाही का सिलसिला बरकरार रहा तो कई जगह लो-वोल्टेज के कारण एसी ही नहीं चले। इस बीच कई उपकेंद्रों पर प्रदर्शन भी हुए। बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने दारुलशफा उपकेंद्र के दो कर्मचारियों को बंधक भी बना लिया। वाल्दा क्षेत्र में बिजली न आने से गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। आरोप है कि गुस्साए लोग यहां के कर्मचारी अखिलेश व शीबू को बंधक भी बना लिया। इस मामले में एसडीओ ने हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। कमता की पंचवटी कॉलोनी में मंगलवार रात 12:30 बजे से ढाई बजे तक बिजली गुल रही। स्थानीय निवासी अरुण शुक्ला ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ टॉल फ्री नंबर पर भी फोन किया, लेकिन सभी नंबर व्यस्त बताते रहे। आशियाना सेक्टर डी में जंफर उड़ने से बिजली की आवाजाही का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। यहां लोग रात भर जागते रहे। इसी तरह आलमबाग, कानपुर रोड, तेलीबाग, सरोजनीनगर, कृष्णानगर समेत कई इलाकों में रातभर बिजली की आवाजाही लगी रही।
दुबग्गा उपकेंद्र के यादव बाजार फीडर की 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से इटौली, इस्मत कॉलोनी, सम्राट सिटी, महिपतमऊ, अक्सा कॉलोनी, इज्जतनगर, हाजी कॉलोनी में मंगलवार रात आठ बजे से एक बजे तक बिजली कटौती रही। इसी तरह निलमथा, तेलीबाग में चार से पांच घंटे बिजली कटी रही। पुराने शहर के चौपटिया, कक्कड़ पार्क, सिरके वाली गली समेत कई इलाकों मे मंगलवार बिजली की आवाजाही लगी रही। रात 11 बजे कटी बिजली रात 2 बजे आई। फिर बुधवार सुबह पांच बजे से आठ बजे तक बत्ती गुल रही। यही हाल बुधवार को भी रहा लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती जारी रही। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई है।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे..