UP Politics: यूपी के अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) हो रहा है। वीडियो में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पुलिस फोर्स की मौजूदगी में भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं। घटना थाने के अंदर हुई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस वालों के सामने ही राकेश प्रताप सिंह दीपक सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं। मामला गौरीगंज थाने का है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर दीपक सिंह को विधायक के चंगुल से छुड़ाया। वीडियो (video viral on social media) सामने आने के बाद से सपा विधायक को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है। बताया जा रहा है कि चुनावी खुन्नस की वजह से दोनों में विवाद हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि अखिलेश यादव अपने इस विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
UP Politics: घटना के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष पहुंचे थाने
घटना के बाद बीजेपी (BJP) के जिलाध्यक्ष पार्टी के पदाधिकारियों के साथ गौरीगंज थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस (up police) प्रशासन पर आक्रोश जाहिर करते हुए विधायक राकेश प्रताप सिंह को गुंडा बता दिया। उन्होंने कहा कि इससे (rakesh pratap singh) बड़ा गुंडा कौन है? जो थाने के अंदर गुंडई कर रहा है। उसकी गुंडई योगी के शासन में नहीं चलेगी। पुलिस अधिकारी से उन्होंने अपील की कि राकेश प्रताप सिंह को उचित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजना चाहिए।
वहीं, घटना के बाद राकेश प्रताप सिंह (rakesh pratap singh) का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिंह आत्महत्या की भी बात कर रहे हैं। वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘क्षेत्र के लोगों से अपील है कि मेरे परिवार और मेरी जान की रक्षा करें। इसके बाद भी मेरा उत्पीड़न हुआ तो इसी थाने में खुद को गोली मार लूंगा। अपमानित होकर जीने से अच्छा है अपने आपको मार लूंगा।’
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…