You are currently viewing UP Politics: आजम खान ने कसा तंज,कहा-‘आप ही लोग तो मरवाते हैं’, पुलिस ने दिया ये जवाब
UP Politics: आजम खान ने कसा तंज,कहा-'आप ही लोग तो मरवाते हैं', पुलिस ने दिया ये जवाब

UP Politics: आजम खान ने कसा तंज,कहा-‘आप ही लोग तो मरवाते हैं’, पुलिस ने दिया ये जवाब

UP Politics: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Samajwadi Party Senior Leader Azam Khan) अक्सर खबरों में बने रहते हैं. कभी अपने ऊपर लदे मुकदमों को लेकर, तो कभी अपने बयानों को लेकर, आजम खान की चर्चा अक्सर सुनने को मिल जाती है. अभी पिछले ही दिनों आजम खान एक पुलिस अधिकारी को एहसान याद दिलाते दिखे थे. यह वीडियो काफी वायरल हो गया. अब एक बार फिर आजम खान एक पुलिस अधिकारी पर तंज कसते नजर आए हैं. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (social media in viral vedio) हो रहा है. इसपर इंस्पेक्टर गजेंद्र त्यागी ने जवाब दिया कि अरे हम कैसे मरवा देंगे. ये छोटी सी बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. अब लोग यह सोच रहे हैं कि आखिर आजम खान ने ये मरवाने वाली बात किस संदर्भ में कही है.

ऐसा माना जा रहा है कि आजम खान (Samajwadi Party Senior Leader Azam Khan) ने हालिया जीवा हत्याकांड के संदर्भ में रामपुर पुलिस (Rampur Police) को लेकर यह तंज कसा है. जीवा हत्याकांड के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर भी है. लोग यूपी में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर और बेखौफ अपराधियों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लखनऊ की वारदात के बाद यहां वकीलों ने सुरक्षा के मामले को उठाते हुए एक दिन के लिए काम भी रोका था.आजम खान और इंस्पेक्टर गजेंद्र त्यागी के छोटे से वार्तालाप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग अपने अपने हिसाब से इसका अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर आजम खान ने अचानक यह बात क्यों कही?

इसके पीछे की वजह लखनऊ कोर्ट (lucknow court) के भीतर हुए गैंगस्टर संजीव उर्फ जीवा हत्याकांड (Gangster Sanjeev Alias Jeeva Murder Case) को माना जा रहा है. इसके अलावा, प्रयागराज के अस्पताल परिसर में पुलिस अभिरक्षा में हुई माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या भी आजम की बयानबाजी का कारण है. सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी अतीक अशरफ हत्याकांड के मुद्दे को काफी जोरशोर से उठाया था. अब जीवा हत्याकांड के बाद भी उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार समाजवादी पार्टी के निशाने पर है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने लखनऊ कोर्ट में हुई हत्या को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ”जेल में हत्या, कोर्ट में हत्या, पुलिस कस्टडी में हत्या क्या ये लॉ एंड आर्डर है. पुलिस को ऐसा बनाने वाली अगर कोई है तो वह BJP है.” सपा सांसद राम गोपाल यादव (ram gopal yadav) ने कहा है, लखनऊ में एक के बाद एक ऐसी हत्याएं हो रही हैं. यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. अगर राज्य सरकार खुद मानती है कि ऐसी हत्याएं ठीक हैं तो उन्हें कौन रोकने वाला है? यहां बहुत सारे ‘असुर’ हैं, ‘असुर’ वे हैं जो लोगों पर अत्याचार करते हैं…”

UP Politics: कोर्ट परिसर में हुई थी जीवा की हत्या

बता दें कि गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के गुर्गे संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा ((48 साल) की बीती 7 जून को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जीवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था. वह BJP विधायक कृष्णानंद राय और उत्तर प्रदेश (uttar pradesh news) में बीजेपी (BJP)मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था. मृतक पर हत्या, धोखाधड़ी और आपराधिक षड़यंत्र के दो दर्जन मामले दर्ज थे. जीवा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी का नाम विजय यादव है. जौनपुर जिला का रहने वाला आरोपी लखनऊ (Lucknow) में प्लंबर का काम करता था. आरोपी के खिलाफ 2 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. एक मामला एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उससे दुष्कर्म से जुड़ा है. साल 2016 में दर्ज हुई FIR में विजय के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत भी आरोप हैं.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply