UP Police: वैसे तो यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है, लेकिन संभल जिले में यूपी पुलिस (up police) अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला के लिए संकटमोचक साबित हुई है. दरअसल, चंदौसी कोतवाली इलाके के राज मोहल्ले के निवासी युवक असद ने अपनी गर्भवती पत्नी को दर्द होने पर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
UP Police: यूपी पुलिस को ट्वीट कर मांगी मदद
गर्भवती महिला को मच्छरों ने कांटा तो युवक ने आधी रात को ही यूपी पुलिस को ट्वीट (up police) करके मदद मांग ली. असद ने पुलिस के कॉल-112 और संभल पुलिस को ट्वीट में लिखा, “मेरी पत्नी ने चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में एक नन्ही परी को जन्म दिया है, लेकिन मेरी पत्नी यहां पर दर्द से पीड़ित है और साथ में बहुत ज्यादा मच्छर भी काट रहे हैं। कृपया मुझे तत्काल मॉस्किटो कॉइल उपलब्ध कराई जाए।”
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस (police) मुख्यालय से निर्देश मिलते ही डॉयल 112 पुलिस कुछ ही देर में मच्छरों से निदान का सामान लेकर खुद अस्पताल पहुंची और ट्वीट करने वाले युवक को मच्छरों से बचाव के लिए सामान दिया. बता दे की डायल-112 पुलिस कुछ ही देर में मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए क्वाइल लेकर अस्पताल पहुंच गई।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….