UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) औरैया (Auraiya) के बिधूना में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP), सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सीएम से जब भी कोई सवाल पूछो तो वो तमंचे की बात करते हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) पर भी तीखा हमल करते हुए कहा वो किसी जमाने में चौकीदारी हुआ करते थे और उनके बारे में कई बार अखबारों में माफिया लिखा है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण में जहां चुनाव हुआ है वहां बीजेपी बुरी तरीके से हार रही है और घबराई हुई है. पहली बार आपने देखा होगा कि नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी के लोग हेलीकॉप्टर से आ रहे हैं. चुनाव सामान्य होता था और जिला स्तर के और विधानसभा स्तर के लोग प्रचार प्रसार करते थे, लेकिन बीजेपी हेलीकॉप्टर लेकर घूम रही है. उनसे पूछिए कूड़ा हटा तो बोलते हैं तमंचा, उनसे पूछा बेरोजगारी खत्म हुई तो कहते हैं तमंचा और एक तो ऐसे डिप्टी सीएम है जो खुद वेंटिलेटर पर हैं और दूसरी पार्टी को वेंटीलेटर पर बोल रहे हैं.
UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने कहा कि वो अपराध की बात करते हैं, सोचिए अगर मुख्यमंत्री जी ने अपने मुकदमे वापस न लिए होते तो कितनी बड़ी मुकदमों की सूची होती. कौन नहीं जानता कि मुख्यमंत्री ने मुकदमे वापस लिए और एक डिप्टी सीएम आप सोचिए कौन सा मुकदमा नहीं लिखा गया था उनके खिलाफ उन्होंने फर्जी चंदे की पर्ची छुपाई थी उसी पर केस हो गया था. सरकार ने वापस न लिया होता तो केस चल रहा होता. यह लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. झूठ बोल रहे हैं उन से पूछिए बेरोजगारी महंगाई क्यों नहीं कम हुई तो इनके पास जवाब नहीं है. 6 साल से तमंचा दिखाई दे रहा है. जिस मुख्यमंत्री को तमंचा दिख रहा है, वो प्रदेश का क्या विकास करेगा?
अखिलेश (Samajwadi Party) ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (brajesh pathak) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसी जमाने में चौकीदारी हुआ करते थे और उनके बारे में कई बार अखबारों में माफिया लिखा है. अगर आप तस्वीर और खबर चाहते हो तो हम भिजवा देंगे. यह वो लोग हैं जो एक डॉक्टर का ट्रांसफर नहीं करा सकते हैं. जिन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज का बजट खा लिया. वो क्या बोलेंगे स्वास्थ्य विभाग का बजट बर्बाद हो गया है. सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि निकाय चुनाव में उनकी जीत होगी और आगे 2024 में भी सपा ही जीतने जा रही है. जिस तरह बाबा साहब के संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं, बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटें हार जाएगी.