You are currently viewing UP News: आलू किसानों की बदहाली पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रूपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी सरकार
UP News: आलू किसानों की बदहाली पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रूपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी सरकार

UP News: आलू किसानों की बदहाली पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रूपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी सरकार

UP News: आलू किसानों की दुर्दशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी. पहले चरण में फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली यानी सात जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

UP News: इस ऐलान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर किया वार

यूपी सरकार के इस ऐलान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी (BJP) सरकार पर वार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं: आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना. कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल. भंडारण के लिए टोकन मिलना, कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना. MSP की मांग का भाजपा (BJP) सरकार द्वारा लगातार ठुकराना. अबकी बार आलू बदलेगी सरकार!

सपा नेता शिवपाल यादव ने लिखा, “सरकार का 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू ख़रीदने का फ़रमान… नाकाफ़ी है श्रीमान! 2,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज ख़रीदने वाले किसान के लिए यह समर्थन मूल्य मज़ाक है. सरकार को न्यूनतम 1,500 रुपये प्रति पैकेट की दर से आलू की ख़रीद करनी चाहिए. कम से कम लागत तो दे दे सरकार…!”

Leave a Reply