You are currently viewing UP News: घर आया पती तो घर से गायब मिली पत्नी, पति ने घर को किया आग के हवाले
UP News: घर आया पती तो घर से गायब मिली पत्नी, पति ने घर को किया आग के हवाले

UP News: घर आया पती तो घर से गायब मिली पत्नी, पति ने घर को किया आग के हवाले

UP News: सासनी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय हरनारायण न्यू कॉलोनी में उस वक्त आग का तांडव देखने को मिला जब लोग अपने अपने घरों में खाना बनाने के लिए बैठे हुए थे. अचानक पत्नी को घर पर ना देख शराबी पति ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया, आग लगने के बाद आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि आस-पड़ोस के लोग भी देखकर चौक गए। तथा इसकी जानकारी मोहल्ले वालों ने अलीगढ़ के सासनी गेट थाना पुलिस को दी पुलिस ने आनन-फानन में मैं फोर्स के साथ जब तक पहुंचती जब तक मोहल्ले के लोगों ने आग पर वा मुश्किल काबू कर आग को शांत किया गया तथा मौके से शराबी आकाश आग लगाकर फरार हो गया। दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ में घनी आबादी होने के कारण मकान एक दूसरे से सटे हुए हैं। तथा कुछ पुरानी कॉलोनियों में गली भी छोटी हैं। जिसके कारण बड़ा हादसा होने की आशंका लगी रहती है !

UP News: पत्नी मायके गई तो पति ने घर को लगाई आग

ऐसा ही मामला अलीगढ़ के सासनी गेट थाने के मोहल्ला सराय हरनारायण न्यू कॉलोनी में आज सुबह अपनी पत्नी तथा बच्चों को पीटने के बाद शराबी पति अपनी पत्नी को कह कर गया कि मैं अभी लौट कर आऊंगा और तू तैयार रहना पत्नी पति के डर के मारे अपने बच्चों को लेकर अपने पीहर आगरा के लिए चली गई. वहीं पर पति आकाश जबमध्य रात्रि को अपने घर आया तो अपने पति को अपने घर में ना देख तांडव करने लगा तथा अपनी मकान मैं किराए पर रह रही दूसरी महिला से कहने लगा कि भाभी आपके कमरे तक कुछ नहीं होगा तथा अपने कमरे को शराबी आकाश मोहल्ला सराय हरनारायण न्यू कॉलोनी ने आग के हवाले कर दिया.

आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की कमरे से बाहर आग की लपट उठने लगी. मोहल्ले के लोगों ने लपट उठती देख तत्काल अलीगढ़ की थाना सासनी गेट पुलिस को अवगत कराया लेकिन पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती जब तक मोहल्ला सराय हरनारायण के लोगों ने घनी आबादी के कारण आग पर काबू पाते हुए आग को शांत कराया तथा पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मायना किया लेकिन जब तक शराबी युवक आकाश आग लगाने के बाद मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply