You are currently viewing UP NEWS: क्या डर गई मेरठ पुलिस , मंत्री के भतीजे को गिरफ्तार करने वाले SSI का हुआ तबादला
UP NEWS: क्या डर गई मेरठ पुलिस , मंत्री के भतीजे को गिरफ्तार करने वाले SSI का हुआ तबादला

UP NEWS: क्या डर गई मेरठ पुलिस , मंत्री के भतीजे को गिरफ्तार करने वाले SSI का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस जलशक्ति मंत्री के भतीजे को गिरफ्तार करने के बाद डरी हुई नजर आ रही हैं। मेरठ पुलिस (meerut police) ने मंत्री के भतीजे को गिरफ्तार करने वाले SSI का तबादला कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि अवैध खनन के केस में भी भतीजे का नाम नहीं, बल्कि पुलिस कर्मचारियों के साथ बदसलूकी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया जा रहा हैं।

दरअसल जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक के चचेरे भाई के बेटे इशु उर्फ इशांत को मेरठ के मवाना थाने में पुलिस (meerut police) अफसरों के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज और अभद्रता के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

अवैध खनन करते पकड़े गये ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को छुड़वाने के लिए इशु खटीक ने थाने में अफसरों के ऊपर दबाब बनाने की कोशिश की और जब बात नही मानी गयी तो मंत्री के भतीजे ने थानेदार और एसएसआई को मां-बहन की गालियां दी। पुलिस के सब्र का बांध टूटा तो आरोपी को थाने में ही दबोच लिया गया। ( (meerut police) पुलिस ने मंत्री के भतीजे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मंत्री का भतीजा ही मिट्टी का अवैध खनन करवा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर खनन में इस्तेमाल वाहन बरामद कर लिये थे।

Leave a Reply