UP News: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की राजधानी लखनऊ (Up Weather Today) में इन दिनों शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। तपिश के चलते, दोपहर के समय लोग बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर कदम रख रहे हैं। मंगलवार को सबसे गरम शहर झांसी रहा है। झांसी में 45.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है तो वहीं राजधानी लखनऊ (lucknow) का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 40 या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा।
UP News: मौसम विभाग के प्रभारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया
मौसम विभाग के प्रभारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में भी कोई ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के झांसी, बांदा, चित्रकूट, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, कौशाम्बी समेत 22 जिलों में तेज लू चलने की आशंका जाहिर की है। इस दौरान प्रदेश (Up Weather Today) के तराई बेल्ट वाले जिलों में हल्की फुल्की बारिश होने के भी संकेत हैं। इसी तरह की स्थिति 15 जून को भी रहेगी। सदन क्षेत्रों में लू और तराई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद के दिनों में वेस्टर्न क्षेत्र में हल्की फुल्की बारिश की संभावना जतायी गई है। मौसम विभाग ने तापमान सामान्य से ऊपर होने के चलते सावधानी बरतने की सलाह दी है।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…