You are currently viewing UP News: हनुमान जी की प्रतिमा की आंख से निकले आंसू, कहीं यह किसी अनहोनी के संकेत तो नहीं
UP News: हनुमान जी की प्रतिमा की आंख से निकले आंसू, कहीं यह किसी अनहोनी के संकेत तो नहीं

UP News: हनुमान जी की प्रतिमा की आंख से निकले आंसू, कहीं यह किसी अनहोनी के संकेत तो नहीं

UP News: पत्थर की मूर्ति से आंसू निकलता देख लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कहीं यह किसी अनहोनी के संकेत तो नहीं है, पर विशेषज्ञों के अनुसार यह एक रासायनिक प्रक्रिया है जो हनुमान जी की प्रतिमा पर रोजाना सिन्दूर लेपन की वजह से है।चोलापुर थानाक्षेत्र के चोलापुर ब्लाक गेट पर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा से रविवार रात आंसू निकलने की बात सामने आयी है। इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (social media in viral video) हुआ तो ग्रामीणों की भीड़ उक्त मंदिर पर उमड़ने लगी और देर रात तक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु मंदिर के बाहर और परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करते देखे गए।

UP News: इस मंदिर का है पूरा मामला

कानपुर में हनुमान जयंती के दिन चकेरी इलाके के कोयला नगर में एक मंदिर में बजरंगबली (bajrangbali) की प्रतिमा से आंसू निकलने की क्लिप वायरल हुई थी और भक्तों का तांता लग गया था। कुछ ऐसा ही रविवार की रात चोलापुर ब्लाक के मुख्य गेट के पास स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा से आंसू निकलने की बात जंगल में आग की तरफ फैल गयी। इस सूचना के बाद सैंकड़ों की संख्या में आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और शुरू हो गया दर्शन-पूजन का दौर।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से प्रतिमा की आंख से आंसू (पानी) निकल रहा है। आज ज्यादा निकलना शुरू हुआ तो लोग मूर्ती को देखने आने लगे।

इसी बीच किसी ने यह वीडियो वायरल (video viral) कर दिया जिसके बाद सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होकर दर्शन-पूजन और प्रभु की भक्ति में लीन हो गए। पत्थर की मूर्ती से इस तरह आंसू निकलने की आखिर वजह क्या है। क्या यह सच में कोई दैवीय चमत्कार है या फिर कोई साइंटिफिक घटना। इस सम्बन्ध में जब विशेषज्ञों से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि बजरंगबली की मूर्ती पर रोजाना सिन्दूर लगाया जाता है जिसमे मरक्यूरिक ऑक्साइड की प्रचुर मात्रा होती। विशेषज्ञों के अनुसार यह बहुत तेजी से पानी को ऑब्जर्व करता है। एक समय बाद मूर्ती पर पानी की बूंदें दिखाई देती हैं पर इस तरह पानी का निकलना टेस्ट के बाद ही बताया जा सकता है।

Leave a Reply