You are currently viewing UP News :नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने की खास तैयारी, जानिए कैसे होगा प्रत्याशियों का चयन
नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने की खास तैयारी,

UP News :नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने की खास तैयारी, जानिए कैसे होगा प्रत्याशियों का चयन

UP News : नगर निकाय चुनाव के लिए सपा ने बनाए गए प्रभारियों की रिपोर्ट तलब की है। सपा की ओर से कहा गया कि स्थानीय नगर कमेटी के साथ बैठक कर उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जाएगा। समाजवादी पार्टी की ओर से नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव को लेकर विधायकों को प्रभारी बनाया गया है।

प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करनी होगी रिपोर्ट

बनाए गए प्रभारी विधायकों को निर्देश दिया गया कि वह अपने प्रभार वाले जनपदों में जाकर स्थानीय कमेटी के साथ बैठक करें। इसी के साथ जल्द ही वह अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लिस्ट भी तैयार करें। उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के लिए संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं और आरक्षण सूची को ध्यान देने के लिए भी कहा गया है। जल्द ही यह रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करनी होगी। गौरतलब है कि अमिताभ वाजपेयी लखनऊ, रविदास मेहरोत्रा कानपुर और डॉ. मनोज पांडेय के द्वारा वाराणसी का दौरा किया जा चुका है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पूरे दमखम से लड़ा जाएगा चुनाव

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जानकारी दी गई कि पार्टी पूरे दमखम के साथ नगर निकाय चुनाव को लड़ेगी। इसको लेकर प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई है और सभी जनपदों का दौरा भी किया जा रहा है। (upnews)जिसके बाद जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा। इस बीच 14 अप्रैल को सपा की ओर से देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा भी शुरू की जाएगी। यह यात्रा अभिषेक यादव की ओर से होगी। जिसमें जनता को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों और नीतियों से वाकिफ करवाया जाएगा। इस यात्रा को प्रयागराज से 14 अप्रैल को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच सपा की ओर से भी लगातार रणनीति तैयार की जा रही है। 

read also:

Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप पर लगा NSA, तमिलनाडु पुलिस ने की कार्रवाई

Barabanki News: अडानी पर बोलें, तो मिर्ची लगती है, BJP रच रही साजिश… राहुल की सदस्यता रद्द होने पर बरसे PL पुनिया

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे

Leave a Reply