You are currently viewing UP News: उमेश पाल की हत्या करने वाला शूटर, मिर्जापुर जिले की पुलिस भी कर रही तलाश
UP News: उमेश पाल की हत्या करने वाला शूटर, मिर्जापुर जिले की पुलिस भी कर रही तलाश

UP News: उमेश पाल की हत्या करने वाला शूटर, मिर्जापुर जिले की पुलिस भी कर रही तलाश

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में शामिल शूटरों की तलाश के लिए लगातार मिर्जापुर जिले की पुलिस भी तलाश कर रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ ही होटल, ढाबा और धर्मशाला के साथ बॉर्डर पर भी वाहनों की जांच की जा रही है।

UP News: प्रयागराज से सटा हुआ है मिर्जापुर जनपद

प्रयागराज जिले में उमेश पाल और उनके गनर पर ताबड़तोड़ गोलियां और बम फेंककर हत्या किए जाने के मामले में एसटीएफ प्रयागराज सहित वाराणसीऔर लखनऊ की स्पेशल यूनिट शूटरों की तलाश कर रही है। स्पेशल टीम के साथ क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी शूटरों की तलाश में लगाई गई हैं। टीम प्रयागराज सहित आसपास के जिले में दबिश देकर तलाश कर रही है। स्पेशल टीम के साथ ही जिले की पुलिस भी लगातार चौकन्ना दिख रही है। जिले में दो दिन से टीम बॉर्डर के साथ ही ढाबा और रेलवे स्टेशन पर भी शूटरों की तलाश कर रही है।

मिर्जापुर जनपद बदमाशों और शूटरों के छिपने के लिए काफी महफूज रहा है। इससे पहले भी कई बदमाश और शूटर के लिए शरणगाह बना था। हाल ही में लखनऊ की एसटीएफ की टीम ने बिहार के नामी बदमाश की तलाश में जिले में दबिश देकर छानबीन की थी। हालांकि, शूटरों की तलाश में मिर्जापुर पुलिस की टीम भी जुटी हुई है, जहां प्रयागराज बॉर्डर और मध्यप्रदेश बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि बदमाशों की तलाश में जांच अभियान चलाया गया। बॉर्डर पर भी जांच की जा रही है। सभी थाना को विशेष चौकसी बरतने को लेकर निर्देश दिया है।

ये भी पढ़े…

jaunpur News: जौनपुर में ऑफिस में घुसकर पत्रकार पर फायरिंग, 2 दिन पहले खबर चलाने पर मिली थी जान से मारने की धमकी

Leave a Reply