Banda: यूपी की सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जहां बेखौफ अपराधी महिलाओं से छेड़खानी की घटना को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं। यूपी (uttar pradesh news) के बांदा में महिलाओं को लेकर पुलिस सुरक्षा के सारे दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, नरैली थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें एक मनचला सरेराह युवती से छेड़छाड़ करते दिखा. हैरानी की बात ये है कि युवक ने युवती से उस जगह छेड़छाड़ की जहां से लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
UP News: जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामला जिले (banda today news) के नरैली थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप का है। जहां एक शख्स अपनी बेटी के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा। तभी उसकी बेटी बाइक से उतर कर थोड़ी दूर खड़ी हो गई और उसके पिता बाइक में पेट्रोल भरवाने लग गए। इसी दौरान एक मनचला लड़की से छेड़छाड़ करने लग गया। वहीं, जब लड़की ने उसकी इन हरकतों का विरोध किया तो वह उसके साथ अश्लील हरकत करने पर उतारू हो गया। जिसके बाद युवती ने चिल्लाना शुरू कर दिया। तभी बेटी की चीख सुनकर पिता मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी युवक भाग चुका था।
पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
इसके बाद पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस (banda police) को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे को खंगाल कर आरोपी की पहचान की। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ करने में लगी हुई है। वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए DSP नितिन कुमार ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, इलाके के में हुई इस तरह की घटना से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जब दिन दहाड़े बदमाश इस तरह की हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. तो ऐसे में महिलाएं कैसे खुद को यहां सुरक्षित महसूस कर सकती हैं. वे कैसे किसी काम के लिए अकेले बाहर निकल सकती हैं?