You are currently viewing UP News: एक्शन में यूपी पुलिस, उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज एनकाउंटर में ढेर
UP News: एक्शन में यूपी पुलिस, उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज एनकाउंटर में ढेर

UP News: एक्शन में यूपी पुलिस, उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज एनकाउंटर में ढेर

UP News: प्रयागराज (prayagraj) में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस (up police) की कार्रवाई शुरू हो गई है. उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि एसओजी (SOG) और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है. बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

UP News: बदमाश अरबाज पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी

मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. प्रयागराज पुलिस ने धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है. एनकाउंटर में घायल अरबाज को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स की 10 टीमें कातिलों की तलाश में दिन रात छापेमारी कर रही हैं. इसी बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई है. बदमाश गोलियां बरसाने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे.

इस हत्या का आरोप पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके बेटों पर ही है. पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है. ये कार अतीक अहमद के घर से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी मिली. सफेद रंग की क्रेटा कार में नंबर प्लेट भी नहीं है. सफेद रंग की क्रेटा कार से ही शूटर उमेश पाल का पीछा करते हुए पहुंचे थे.

Leave a Reply