UP News: श्रावस्ती से एक भीषण सड़क हादसे (road accident) की खबर सामने आई है। जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 8 गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा नेशनल हाईवे 730 पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार में आ रही इनोवा कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कार की टायर फट जाने के कारण यह हादसा हुआ। कार में सवार सभी लोग लुधियाना से आ रहे थे। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से लोकल अस्पताल (hospital) में एडमिट कराया। पुलिस (police) मृतकों की पहचान कर रही है, जिसके बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा।
UP News: लुधियाना से यात्रियों को लेकर आ रही थी इनोवा कार
जानकारी के मुताबिक लुधियाना से यात्रियों को लेकर आ रही इनोवा कार श्रावस्ती में पेड़ से टकरा गई। हादसे (accident news) में इनोवा सवार सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। इनमें पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस (police) अधीक्षक श्रावस्ती प्राची सिंह, इकौना कोतवाल समेत अन्य मौके पर पहुंचे। सभी ने वाहन से घायलों को बाहर निकाला। घायल आठ लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। इनमें पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। एसपी प्राची सिंह ने बताया कि सभी इनोवा सवार लुधियाना से श्रावस्ती में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। तभी हादसा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।