UP News: होली के मौके पर यात्रियों को बसों की किल्लत से न जूझना पड़े इसके लिए यूपी रोड़वेज ने तैयारी कर ली है। विभाग ने यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए झांसी, कानपुर, गोरखपुर, दिल्ली समेत विभिन्न रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था की है। इसके लिए तीन मार्च यानि आज से इन सभी रूटों पर अतिरिक्त फेरों के साथ बसों का संचालन होगा। एआरएम (ARM) ने सूची तैयार कर सभी चालक परिचालकों को इस संबंध में अवगत करा दिया है।
दरअसल, होली के पर्व पर बड़े शहरों में रहने वाले लोग अपने घरों की ओर वापसी करते हैं। लेकिन काफी बड़ी संख्या में लोगों की वापसी होने की वजह से ट्रेन और बसों में लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती है। इन्हें लंबी कतारों से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के रोडवेज विभाग ने हर जिले में बसों के फेरों को बढ़ाने का इंतजाम किया है। इसमें उरई रोडवेज की बसों में हर रूटों पर सात अतिरिक्त फेरों को बढ़ाने की व्यवस्था की गई है और अतिरिक्त फेरे लगाने वाले स्टाफ को प्रोत्साहन राशि के तहत मानदेय भी दिया जाएगा।
UP News: इन रूटों पर बढ़ाएं गए फेरे-
दिल्ली रूट पर – 7
गोरखपुर पर – 7
झांसी-लखनऊ पर – 6
झांसी-कानपुर पर – 5
उरई-झांसी पर – 5
उरई-कानपुर पर – 5
उरई-हमीरपुर – 2
उरई- राठ – 2
उरई- महोबा – 2
उरई- बांदा – 2
उरई- चित्रकूट – 2
वहीं, एआरएम (ARM) दुर्गाशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि होली के उपलक्ष्य में विभाग की ओर से विशेष योजना लाई गई है। तीन से 12 मार्च तक योजना लागू रहेंगी। 300 किलोमीटर प्रतिदिन बसों का संचालन करने चालक और परिचालकों को चार हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा। इसी तरह से वर्कशॉप कर्मचारियों को 1200 रुपए दिए जाएंगे।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….