UP News: वसूली का विरोध करने पर श्रद्धालुओं पर बरसाए लात-घूसे, कपड़े फाड़े, नग्न होने के बाद भी की पिटाई

UP News:उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन भ्रमण व दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पार्किंग संचालक ने गुर्गों के साथ मिलकर पीटा। इस दौरान श्रद्धालुओं के कपड़े फाड़ दिए। उन्हें निर्वस्त्र कर लात घूसे, लाठी-डंडों से पीटा। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस (police) ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला जैंत थाना क्षेत्र के वृंदावन-सुनरख रोड स्थित नगला रामताल पर बांके बिहारी श्री हरिदास पार्किंग का है। यहां पार्किंग संचालक द्वारा अवैध रूप से वसूली की जा रही थी। श्रद्धालुओं ने जब विरोध किया तो पार्किंग संचालकों उनके साथ अभद्रता की। महिलाओं एवं बच्चों को भी गालियां दी। यही नहीं श्रद्धालु के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें श्रद्धालु के कपड़े पाड़ दिए। उस पर लात घूंसे, लाठी व डंडे बरसाए।

UP News: छह-सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बताया जा रहा है कि जब पीड़ित ने पास में खड़े कुछ पुलिसकर्मियों से सहायता मांगी तो वह उल्टा उसे ही जेल भेजने की धमकी देने लगे। पास में खड़े राहगीरों ने श्रद्धालु को किसी तरह बचाया। भयभीत पीड़ित श्रद्धालु बिना शिकायत किए ही अपने घर चले गए। पार्किंग संचालाकों के द्वारा श्रद्धालुओं के साथ की गई मारपीट का वीडियो (video) सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। इसके बाद छह-सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी प्रवीण मलिक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो प्राप्त हुआ, ऐसी जानकारी मिल रही है कि श्रद्घालुओं की गाड़ी पार्किंग को लेकर मारपीट की गई। यह वीडियो छः शिखर मंदिर के पास पार्किंग का है। वीडियो के आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जैंत थाना क्षेत्र के नगला रामताल रोड पर पुलिस (police) की मिली भगत से रोड पर बैरियर लगाकर पार्किंग करा रखी है। यहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। एक दो पुलिसकर्मी कुर्सी डालकर साइड में बैठे रहते हैं। पार्किंग संचालक जबरन श्रद्धालुओं की गाड़ियों को यहां रोक लेते हैं। कोई श्रद्धालु आगे गाड़ी ले जाने की जिद करता है तो पार्किंग संचालक उनके साथ मारपीट करने को आमादा हो जाते है। पहले भी इस तरह के कई मामले यहां बन चुके हैं।

Leave a Reply