UP News: थाना मेडिकल क्षेत्र के वार्ड 18 से पार्षद पद के प्रत्याशी रविंद्र कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर युवकों ने भाजपा नेता पर फायरिंग की। लेकिन गोली मिस हो गई। जिससे पार्षद पद के प्रत्याशी रविंद्र कुमार (ravindra kumar) बच गए। जिस समय पार्षद पद के प्रत्याशी पर हमला हुआ वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मोदीपुरम से वापस अपने घर लौट रहा था। पुलिस पूछताछ में पीडित ने बताया कि कंपनी गार्डन के पास जब उनकी कार पहुंची तो आल्टो कार में सवार तीन हथियारबंद युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया। युवकों ने साइड मारते हुए जबरन उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया।
UP News: रविंद्र कुमार ने चालक को गाड़ी तेज दौड़ाने का किया इशारा
रविंद्र कुमार (ravindra kumar) ने अपने चालक को गाड़ी तेज दौड़ाने का इशारा किया। इसके बाद वह आगे जाकर काली नदी के समीप रुके तभी पीछे से कार में सवार तीन युवक उतरे और भाजपा प्रत्याशी पर कई फायर कर दिए। गनीमत रही कि पिस्टल से गोली मिस हो गई। जिस कारण वह बच गए। रविंद्र कुमार व उसके साथियों ने साहस दिखाते हुए तीनों हमलावर युवकों को दबोच लिया।
मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (police) ने तीनों युवकों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से पिस्टल और मैगजीन बरामद की. सीओ सदर देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त शुभम तोमर निवासी वाजिदपुर थाना बड़ौत, गौतम तोमर गांव वाजिदपुर थाना बड़ौत और आशु त्यागी निवासी ग्राम रामपुर का थाना मंडी धनौरा के रूप में हुई।