You are currently viewing UP News: कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से झूलता मिला दारोगा का शव
UP News: कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से झूलता मिला दारोगा का शव

UP News: कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से झूलता मिला दारोगा का शव

UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज (kasganj) जिले में तैनात एक दारोगा का संदिग्ध हालत में शव फंदे पर लटका मिला। दारोगा का शव किराये के कमरे में फंदे पर झूलता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस (kasganj police) के आलाधिकारी पहुंच गए। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पूरा मामला बुधवार रात का है। जहां पर आगरा जिले के रहने वाले सोरों थाने में तैनात उपनिरीक्षक त्रिमल सिंह का शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। घटना की जानकारी उच्च अधिकारयों को मिलते ही आनन-फानन में कप्तान सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसआई के शव को उतारकर पुलिस (kasganj police) ने जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

UP News: किराये पर रूम लेकर रहता था

एसएसपी कासगंज सौरभ दीक्षित ने बताया कि एसआई (दारोगा) की मृत्यु की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दारोगा त्रिमल सिंह को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। दारोगा किराये पर रूम लेकर रहता था। उनके दो भाई कासगंज जिले में ही पुलिस (POLICE) विभाग में नौकरी कर रहे हैं।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….

Leave a Reply