उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur News) से एक हैवानियत की घटना सामने आयी है. हमीरपुर जिले में एक महिला का खून से सना अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये पूरा मामला हमीरपुर (Hamirpur News) जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के झिन्नाबीरा गांव का है. जहाँ जंगल में 24 घंटे से लापता महिला का खून से सना अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिला है. बता दे की महिला लकड़ियां काटने जंगल गई थी. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. एएसपी व डॉग स्क्वॉयड की टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि मृतिका लकड़ियां काटने झिन्ना सिकरौधा के जंगल में गईं थीं और शाम तक नहीं लौटीं तो परिजनों को चिंता हुई. काफी खोजबीन की पर उसका कहीं पता नहीं चला.

सोमवार को ग्रामीणों की मदद से खोजबीन कर रहे थे, तभी गांव के धनप्रसाद को जंगल में खून से लथपथ शव दिखा. मृतका के परिजनों का आरोप है किसी ने उनकी पत्नी से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. (Hamirpur Police)एएसपी अनूप कुमार, सीओ पीके सिंह पुलिस फोर्स व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एएसपी अनूप सिंह ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
हत्या करने से पहले घसीटा
मृतका के परिजनों ने बताया कि शव पर गंभीर चोटों के निशान हैं और दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है. शरीर पर छिलने के निशान हैं. इसके बाद गला घोंट कर हत्या कर दी. मृतका के भतीजे ने बताया शव अर्द्धनग्न अवस्था में था. (Hamirpur Police) मृतका का 15 वर्षीय बड़ा पुत्र मसूदपुरा गांव में हाईस्कूल का छात्र है. 10 वर्षीय छोटा पुत्र अर्द्धविक्षिप्त है और मृतका का पति खेती के साथ ही मजदूरी करता है.