You are currently viewing UP News: शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर झड़प, दुल्हन के मौसे की पीट-पीटकर हत्या
UP News: शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर झड़प, दुल्हन के मौसे की पीट-पीटकर हत्या

UP News: शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर झड़प, दुल्हन के मौसे की पीट-पीटकर हत्या

UP News: मैनपुरी जनपद में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया जब रसगुल्ले को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दावत के दौरान दुल्हन के मौसा को एक शराबी को रसगुल्ले से भरी बाल्टी में हाथ डालने से रोकना भारी पड़ गया. इस विवाद के दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और शख्स की पीट-पीटकर हत्या (crime news) कर दी गई. जहां खुशियों का माहौल था वहां मौत का मातम छा गया.

UP News: जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र गांव बीकापुर का मामला

पूरा मामला जनपद मैनपुरी (mainpuri) के कुरावली थाना क्षेत्र गांव बीकापुर का है. बताया जा रहा है कि बारात पहुंच चुकी थी और शादी के रस्मों के बीच बाराती और लड़की पक्ष की तरफ से आए लोग दावत उड़ा रहे थे. शादी में दुल्हन के मौसा रणवीर सिंह साले रामकिशोर के साथ पहुंचे थे. जब ग्रामीण खाना खा रहे थे तभी रजत और अजय ने रसगुल्लों से भरी बाल्टी में हाथ डाल दिया. जिस पर रामकिशोर ने उन्हें टोका. यह बात दोनों को नागवार गुजरी. उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामकिशोर की पिटाई शुरू (crime news) कर दी.

दोनों पक्ष में जमकर हंगामा हुआ. गंभीर रूप से घायल रामकिशोर व जीजा रणवीर सिंह व एक अन्य को अस्पताल ले जाया गया. जहां रणवीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए ट्रामा हॉस्पिटल सैफई रेफर कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस (police) ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़े….

Virat Kohli: विराट कोहली के विकेट पर हुआ बवाल, भड़क गए गौतम गंभीर

Leave a Reply