UP News: लखनऊ (lucknow) के आशियाना स्तिथ लोक बन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में अब सर्विकल कैंसर जैसी बड़ी बिमारी की जांच और इलाज उपलब्ध होगा। अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर के इलाज की मशीन आ चुकी है. इस कैंसर से लगभग 60 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है, इसके मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक विश्वव्यापी अभियान चलाया है, इसके तहत सर्वाइकल कैंसर को शुरुआती में ही खत्म किया जा सकता है.
UP News: अप्रैल माह में कैंसर के इलाज का आरम्भ
11 अप्रैल से लखनऊ के लोक बन्धु अस्पताल में सर्विकल कैंसर का इलाज शुरू होगा। थर्मल एबलेशन मशीन को अस्पताल में सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल के तहत लगाया गया है. डॉ आदर्श त्रिपाठी कहते है “ इस मशीन के इस्तेमाल और देखरेख के लिए अस्पताल की दो गायनोकोलॉजिस्ट का प्रशिक्षण हो चुका है। उन्हें इस मशीन की सभी जानकारी प्राप्त हो चुकी है. अप्रैल माह से सभी सर्विकल कैंसर मरीजों का इस अस्पताल में कम दामों में इलाज हो सकेगा।” यह जिले की पहली मशीन है जिससे मरीजों को बेहतर इलाज हो सकेगा ।
मीडिया (media) के द्वारा लोक बंधु अस्पताल के डॉक्टरों से बात करने पर सबने ख़ुशी जतायी। क्यूँकि इस बड़ी बीमारी का इलाज अब उनके अस्पताल में सम्भव होगा। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय त्रिपाठी ने बताया “देश में सर्विकल कैंसर बहुत तेजी से बढ़ रहा है और यह महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे गंभीर कैन्सर है. ये कैंसर मशीन अधिक गर्मी और अधिक सर्दी से कैंसर की कोशिकाओं को सेकंडों में खत्म कर देती है.” इस मशीन के जरिए बिना दर्द के कैंसर का इलाज हो जाता है।
सर्विकल कैंसर के कारण
सिगरेट का सेवन
हारमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी)
छोटी उम्र में गर्भधारण करना
गंभीर तनाव
यौन संचारित बीमारिया