You are currently viewing UP News: घर में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया पूरा परिवार, राख में बदल गई लाशें
UP News: घर में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया पूरा परिवार, राख में बदल गई लाशें

UP News: घर में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया पूरा परिवार, राख में बदल गई लाशें

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर जनपद से बेहद दुखद घटना सामने आई है। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा बापू नगर के एक घऱ में आग लगने से 6 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में पांच बच्चे और एक महिला शामिल है। एक ही परिवार के 6 लोगों के आग में जिंदा जल जाने से इलाके में हडकंप मचा हुआ है। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस (police) अधीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिल्हाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

UP News: आग में जिंदा जल गया पूरा परिवार

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा गांव में गुरुवार देर रात एक घर में आग (House gutted in fire in Kushinagar) लग गयी. सब्जी व्यवसायी के टीन शेड के घर में आग लग गयी. इसमें महिला समेत पांच बच्चों की मौत हो गयी. यह आग नैमी पुत्र सरजू के घर में देर रात करीब 12.30 बजे अज्ञात कारणों से लगी थी. आग के कारण घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. टीन शेड के बने घर के परखच्चे उड़ गए और छत भी जल गयी. विस्फोट के कारण टीन 20 फीट ऊपर पेड़ पर जाकर अटक गई.

एसपी (SP) धवल जायसवाल ने कहा कि आग लगने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक छह लोगों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. सब्जी कारोबारी नैमी की पत्नी संगीता (38 वर्ष) , बेटी अंकिता (10 वर्ष), लक्ष्मी (9 वर्ष) ,रीता (3 वर्ष), गीता (2 वर्ष) और बाबू (1 वर्ष) की आग में जलने से मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. SDM कप्तानगंज के साथ राजस्व और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में लगी भीषण आग का संज्ञान लिया है। सीएम ने जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, उन्होने आदेश दिया है कि दुर्घटना में घायलों को समुचित उपचार कराया जाए।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करेZ

Leave a Reply