You are currently viewing UP News: स्वामी के महासचिव बनाए जाने पर, BJP प्रवक्ता ने कसा तंज?
UP News: स्वामी के महासचिव बनाए जाने पर, BJP प्रवक्ता ने कसा तंज

UP News: स्वामी के महासचिव बनाए जाने पर, BJP प्रवक्ता ने कसा तंज?

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी रविवार को घोषित कर दी गई. इस दौरान शिवपाल यादव को सपा की कार्यकारिणी में जगह मिल गई है. जहां शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. वहीं, पार्टी ने आजम खान और हाल ही में रामचरित मानस पर बयान देकर विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी कार्यकारिणी में शामिल किया है. हालांकि, दूसरे दलों में इसे लेकर कयासबाजी चल रही थी.

UP News: भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आखिरकार स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) को श्री रामचरितमानस के अपमान करने का आज परिणाम समाजवादी पार्टी ने दे दिया है। कहाँ अपेक्षा की जा रही थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस अपराध के लिए समाजवादी पार्टी उन्हें दंड देगी और समाजवादी पार्टी ने उन्हें महासचिव बना करके आज प्रोत्साहित किया है, पुरस्कृत किया है।

राकेश त्रिपाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (samajwadi party) की रणनीति का हिस्सा है कि उत्तर प्रदेश में कैसे जातीय संघर्ष उत्पन्न किया जाए? कैसे सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ा जाए? कैसे कानून व्यवस्था को खराब किया जाए? और इसके लिए तमाम को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं इसीलिए अपना खुद का विधानसभा चुनाव हारे हुए स्वामी प्रसाद मौर्या को पहले विधान परिषद का सदस्य बनाया और अब राष्ट्रीय महासचिव बनाकर के ये स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उत्तर प्रदेश में जो जितना जहरीला बयान देगा जो सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करेगा सपा में उसका उत्तर स्थान उतना ही ऊँचा होता जाएगा।

ये भी देखे…

Leave a Reply