यूपी सरकार गड्ढा मुक्ति अभियान की खुली पोल ,राजधानी के पॉश इलाके में अचानक 25 फीट नीचे धंसी सड़क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों की हालत ने यूपी सरकार की गड्ढा मुक्ति अभियान की पोल खोल दी है बता दे कि इसी बीच सोमवार यानि आज शहर के पॉश इलाके विकास नगर के लोहिया नगर वार्ड की 30 फीट चौड़ी सड़क में 25 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास बैरीकेडिंग कर दी है।

वही लोगों की परेशानी बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है। साथ ही सरकार के निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और लोग अपने-अपने अंदाज में सरकार पर तंजते करते हुए अपनी -अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। ।

इसके बाद इसकी तस्वीर खींचकर और वीडियो बना बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर खूब मजे ले रहे है। लखनऊ के विकास नगर में सड़क के धंसने की सुचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बैरिकेडिंग लगा दिया गया। साथ ही जहां सड़क धंसी है वहां आवागमन रोक दिया गया है। दूसरी ओर विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधान शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी राज्य सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने के साथ ही इसको लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो के साथ पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा शासित योगी सरकार ने जनता को क्या दिया है? गड्ढा एक दिन इसी गड्ढे में डूबेगी भाजपा।

Leave a Reply