UP Board Result: यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों को जिसका इंतजार था, वह दिन आज आ गया है। परीक्षा देने के बाद अपने रिजल्ट का इंतजार कर छात्रों की इंतजार की घड़ी भी कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाले है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड 25 अप्रैल, 2023 यानी मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। रिजल्ट दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर आज घोषित होगा। जो भी यूपी बोर्ड के छात्र 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे यूपीएमएसपी (UPMSP) की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर या फिर upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
UP Board Result: यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र upmsp.edu.in पर या फिर upresults.nic.in साइट पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होम पेज पर ‘UP Board 10th Result 2023’ या ‘UP Board 12th Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुलेगा। यहां पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
स्टेप 4: इसको दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, चाहें तो इसका प्रिंट आउट डाउनलोड करके रख सकते हैं।
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट आज घोषित होगा। इस बार तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया था। हाई स्कूल की लगभग 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियों को मिलाकर कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन पूरा हुआ है। कापियों के मूल्यांकन के 143933 परीक्षक लगाए गए थे।
पहली बार परीक्षकों को दिया प्रशिक्षण दिया गया था। हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर 431571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। हाई स्कूल में 1316487 और इंटरमीडिएट में 2769258 को मिलाकर 5885745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रदेश भर में बनाए गए 8753 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। बगैर पेपर आउट, गलत पेपर ओपनिंग और नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न हुई थी। 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित हुई थी।