You are currently viewing UP Board 10th Result: सीतापुर की प्रियांशी सोनी हुई टॉपर, 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी पास
UP Board 10th Result: सीतापुर की प्रियांशी सोनी हुई टॉपर, 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी पास

UP Board 10th Result: सीतापुर की प्रियांशी सोनी हुई टॉपर, 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी पास

UP Board 10th Result: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल (High School) की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ. इस बार हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. हाई स्कूल की परीक्षा में इस बार सीतापुर (Sitapur) की रहने वाली छात्रा प्रियांशी सोनी ने राज्य में टॉप किया है. प्रियांशी सोनी 98.33 फीसदी अंकों के साथ राज्य की टॉपर बनी हैं.

यूपी के हाईस्कूल में इस बार 86.64 छात्रों ने परीक्षा पास की है. हालांकि बीते सालों की तरह इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने परीक्षा पास की. राज्य में 93.34 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है. राज्य की टॉपर प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं. इसके बाद राज्य में दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के छात्र कुशाग्र पांडेय हैं. कुशाग्र पांडेय ने 600 अंकों में से 587 अंक प्राप्त यानी 97.83 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.

यूपी में तीसरे नंबर पर 600 अंकों में से 587 अंक प्राप्त अयोध्या के मिशकत नूर रहीं. उन्होंने इस परीक्षा में 97.83 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर 97.67 फीसदी अंकों के साथ मथुरा के कृष्णा झा हैं. जबकि यूपी हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर्स की सूची में पांचवें नंबर पर पीलीभीत के छात्र अर्पित गंगवार हैं. अर्पित गंगवार को 97.67 फीसदी मिले हैं.

UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड की परीक्षा में ख़ास बात

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board 10th Result) में ख़ास बात ये रही कि विभाग ने जल्दी रिज़ल्ट घोषित करने का रिकॉर्ड बना लिया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह समय पर परीक्षा के बाद जल्दी मूल्यांकन है. बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 16 फ़रवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलीं. उसके बाद 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हुआ. पहली बार सबसे कम समय में सिर्फ़ 14 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया. इस बार सबसे ज़्यादा परीक्षकों को मूल्यांकन के काम में लगाया गया था. प्रदेश भर में 258 मूल्यांकन केंद्रों पर रविवार और अवकाश के दिनों में भी मूल्यांकन का काम हुआ. इससे रिज़ल्ट जल्दी तैयार होने का रास्ता साफ़ हो गया. मूल्यांकन के बाद रिज़ल्ट की प्रक्रिया के लिए गोपनीयता के साथ ही डेटा फ़ीडिंग(data feeding) का काम हुआ.

Leave a Reply