देश की सभी राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यसमित की बैठक आयोजित की। बीजेपी (bjp) की कार्यसमिति की बैठक शुरु हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक भी पहुंच चुके हैं। इनके अलावा बैठक में प्रदेश बीजेपी के तमाम संगठन प्रभारी, अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष समेत 700 पदाधिकारी शामिल हुए हैं. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जो सोलह सत्रह जनवरी को नई दिल्ली (delhi) में आयोजित की गई थी। उसी परिपेक्ष में इन कार्यक्रमों को अभियानों को लेकर केंद्र ने तय किया है कि छब्बीस जनवरी तक सभी प्रदेशों को कार्यसमिति की बैठक करनी है और उन कार्यसमिति की बैठक में इसी एजेंडे पर चर्चा करनी है। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यसमिति की इस बैठक का उद्घाटन किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने कार्यसमित की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे अत्यंत उत्साह का क्षण है। आज से 7 माह पहले मई 2022 में भाजपा के प्रदेश कार्यसमित के अवसर अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में हम सभी मिले थे। उस समय हम लोग प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए नए उत्साह के साथ एकत्र हुए थे। पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी में पहली बार कोई सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भाजपा नें पंचंड बहुमत के साथ वापसी की थी। विजेता के रुप में कार्य कैसे होना चाहिए, भारतीय जनता पार्टी ये अच्छी तरह से जानती है। इसके आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव हुए। लेकिन उपचुनाव में तमाम विश्लेषकों के पूर्वानुमानों को ध्वस्त करते हुए हमने जीत हासिल की। आज जब 7 माह के बाद हम लोग एकत्रित हुए हैं। आप लोगों ने देखा भाजपा ने गुजरात में सातवीं बार जीत दर्ज की है।
मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को हम में से कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने उन्नीस सौ सैंतालीस में आजादी के उत्सव को देखा होगा लेकिन आजादी का मतलब क्या होता है? ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक सौ चालीस करोड़ की आबादी के भारत में उस उत्सव के साथ जुड़कर के हर घर तिरंगा लगाकर के अपने आप को साबित किया था कि आजादी के वास्तविक उत्सव का मतलब क्या होता है आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन में हर घर तिरंगा के माध्यम से हर एक भारतवासी का आजादी के उत्सव के साथ जुड़ना या आजादी के महोत्सव को कई गुणा अधिक और उत्साहपूर्ण बना लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने कहा कि दुनिया के बीस बड़े देशों की G20 के अध्यक्षता का अवसर भारत के पास है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में G20 इस दौरान दुनिया के अंदर वैश्विक लोक कल्याण और मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करने जा रही है और भारत को ये अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर Uttar Pradesh जैसे राज्य को भी G20 Summit के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा ये हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

दुनिया कोरोना के सामने घुटने टेक रही, भारत आगे बढ़ रहा
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी (pm modi) ने नेतृत्व में विगत 8 वर्षों में जो कार्य हुए वो जनता ने देखे हैं। सीएम ने कहा कि याद करिये जिस ब्रिटेन ने हम लोगों पर 200 साल राज किया था, आज भारत उस ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसके अलावा बहुत ही शीघ्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। ये पहली बार हो रहा है, दुनिया के बड़े-बड़े देश कोरोना जैसी महामारी के सामने घुटने टेक रहे हैं उस समय भारत आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज (prayagraj) का कुंभ दुनिया के सांस्कृतिक धरोहर के रूप में अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रयागराज कुम्भ को मान्यता मिलती है काशी में काशी विश्वनाथ धाम जो दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी है। पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है। विरासत का सम्मान करने का मतलब यही है कि आज पूरी दुनिया काशी की तरफ आकर्षित हुई है। पाँच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाना ये विरासत का सम्मान है और हम सब गौरवशाली है कि विरासत का सम्मान करते हुए हम कार्यक्रमों को लेकर के आगे बढ़ रहे हैं ये जो परंपराएँ हैं उन परंपराओं का अंगीकार करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं विकसित भारत के निर्माण के लिए तय करना क्या कुछ संकल्प हमारा हो सकता है अपने देश के लिए? अकेले BJP एक मात्र party है जो कहती है nation first देश पहले दल का हित उसके बाद मेरा हित सबसे पीछे अकेले BJP है।