Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लापता पांच वर्षीय बच्ची का शव गांव के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया है. बच्ची के सिर और कान के पास चोट के निशान हैं. इससे पुरानी रंजिश में उसकी हत्या (crime news) करने की आशंका जताई जा रही है. घटना जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के कुशालपुरा गांव की है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, लापता पांच वर्षीय सिम्मी का शव गांव के बाहर बाग में मिला है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि सिम्मी मंगलवार की दोपहर हमारे अमरूद के बाग में खेल रही थी. लेकिन कुछ देर बाद जब हम उसको लाने गए तो वो वहां नहीं थी. हमने उसे आस-पास काफी ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. उन्होंने गांववालों से भी उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन देर शाम तक सिम्मी के घर नहीं आने पर परिजन परेशान हो गए. इसके बाद वो फतेहपुर चौरासी थाना पहुंचे और पुलिस (unnao police) को इसकी सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
Unnao: गांव के बाहर मिला मासूम (सिम्मी) का शव
पुलिस और परिजन लापता सिम्मी की तलाश कर ही रहे थे कि, गांव के बाहर बाग में सिम्मी का शव मिला. लापता बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सिम्मी के पिता ने कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, फिर पता नहीं क्यों किसी ने मेरी मासूम बच्ची को मार डाला. शव की सूचना मिलने पर फतेहपुर चौरासी थाना के अध्यक्ष अनुराग सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस (unnao police) ने बताया कि बच्ची के सिर और कान के पास चोट के निशान मिले हैं, जिसे देखकर पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है. क्रूरता से हत्या की जानकारी पर आईजी तरुण गाबा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ शंकर मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर जल्द खुलासे की बात कही. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है. पुलिस ने वारदात को लेकर गांव के एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. वहीं, देर रात आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है.