You are currently viewing Unnao Latest News Today: एसपी ने थाने को भ्रष्टाचार मामले में चौकी प्रभारी को किया निलंबित
Unnao Latest News Today: एसपी ने थाने को भ्रष्टाचार मामले में चौकी प्रभारी को किया निलंबित

Unnao Latest News Today: एसपी ने थाने को भ्रष्टाचार मामले में चौकी प्रभारी को किया निलंबित

Unnao Latest Today: एक तरफ यूपी पुलिस जहां अपनी पुलिस मित्र की छवि आम जनता के बीच बनाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अपनी हरकतों और भ्रष्टाचार कर पुलिस की वर्दी पर दाग लगा रहे हैं। (Unnao News) यूपी के उन्नाव जिले में ऐसे ही दो पुलिसकर्मियों को एसपी उन्नाव ने सस्पेंड कर दिया है।

Unnao Latest News : अवैध खनन कराने के आरोप में चौकी प्रभारी सस्पेंड

आपको बता दे की (unnao police) चौकी प्रभारी सियाराम चौरसिया अवैध खनन में शामिल पाए जाने पर सस्पेंड कर दिए गएं। नायब तहसीलदार स्नेहा यादव ने मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन देर रात चौकी इंचार्ज ने उसे छोड़ दिया था। (Unnao News) शिकायत मिलने पर एसपी ने जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। (unnao police) जिसके आधार पर एसपी उन्नाव सिद्धार्थ मीना ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

दूसरे मामले में पुलिस लाइन में शराब पीकर एक सिपाही हंगामा करते पाया गया था। अनुशासनहीनता मानते हुए सिपाही पर कार्रवाई करते हुए उसे भी सस्पेंड कर दिया गया है। (Unnao News) आदेश का तत्काल पालन करने का निर्देश दिया है। इस बात की जानकारी एएसपी शशिशेखर सिंह ने दी है।

🔴LIVE : अब शादी के लिए नहीं हो सकेगा धर्म परिवर्तन, जानिए सरकार का नया कानून

Leave a Reply