You are currently viewing Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन, भाजयुमो ने निकाली भ्रष्टाचार की बारात
Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन, भाजयुमो ने निकाली भ्रष्टाचार की बारात

Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन, भाजयुमो ने निकाली भ्रष्टाचार की बारात

Chhattisgarh: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजधानी में अनोखा प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की मौजूदा सरकार के खिलाफ भाजपा (BJP) ने भ्रष्टाचार की बारात निकाली. इस अनोखे प्रदर्शन में शराब घोटाला, यूनीपोल घोटाला और रेडी टू ईट घोटाले के पोस्टर के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा, घोड़ी, नोट उड़ाते बाराती ने शराब की बोतल दिखाते प्रदर्शन किया. भ्रष्टाचार की बारात लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक से आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निवास की ओर निकले. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट के पास ही रोक लिया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के कैबिनेट मिनिस्टर्स और कांग्रेस नेताओं के मुखौटे लगा कर प्रदर्शन किया. भष्ट्राचार की बारात में सीएम भूपेश बघेल का मुखौटा लगाकर एक कार्यकर्ता दूल्हे की तरह शेरवानी और पगड़ी पहनाकर घोड़ी पर बैठाया गया. वहीं इस बारात के पीछे विधायक कुलदीप जुनेजा चखना दुकान का ठेला धकेलते नजर आए. कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, रविंद्र चौबे, शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर, रुद्र गुरु, विधायक विकास उपाध्याय, देवेंद्र यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मुखौटा लगाकर भाजपा कार्यकर्ता बारात में नाचते और झुनझुना बजाते नजर आए.

Chhattisgarh: भ्रष्टाचार और सरकार का हो चुका गठबंधन

भारतीय जनता पार्टी (bhartiy janta party) के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि “छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की विचित्र सरकार को जगाने के लिए नए तरीके से आज यह आंदोलन किया जा रहा है. भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस की भूपेश सरकार के नुमाइंदे शराब के नशे में मदमस्त सो रहे हैं. उन्हें जगाने के लिए बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गई है. वैवाहिक गठबंधन की तरह भ्रष्टाचार और कांग्रेस सरकार का गठबंधन है. सरकार को आईना दिखाने के लिए युवा मोर्चा ने आज यह अनोखा प्रदर्शन किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला संयोजक गोविंदा गुप्ता ने कहा कि “कांग्रेस (congress) और भ्रष्टाचार का पिछले जन्म का संबंध रहा होगा. इसलिए छत्तीसगढ़ में साढे 4 सालों में इतने घोटाले यह सरकार कर चुकी है. कांग्रेस को और जनता को बताने के लिए भ्रष्टाचार की बारात निकाली गई है. यह प्रदर्शन देखकर जानता तो समझेगी और कांग्रेस को भी सद्बुद्धि मिलेगी.”

कांग्रेस (congress) ने किए इतने घोटाले कि निकालनी पड़ रही बारात: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जयंती पटेल कहा “कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के अंदर इतने घोटाले कर दिए हैं कि अब उसकी बारात निकाली जा रही है. यह बारात कहने के लिए ही काफी है कि पूरे प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार में क्या काम हो रहे हैं और किस तरह के कांड हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Top News) में अगर लगातार भ्रष्टाचार होते रहेंगे तो यह लोग छत्तीसगढ़ को खोखला कर देंगे. छत्तीसगढ़ की जनता को बताने के लिए आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है.” छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. हालांकि भाजपाइयों की आक्रामकता की धार के कुंद करने लिए भूपेश बघेल सरकार कोई न कोई तोड़ निकाल ही लेती है. अब देखना होगा कि भ्रष्टाचार की बारात के जवाब में भूपेश बघेल सरकार का अगला कदम क्या होगा.

Leave a Reply