Unfurled Tricolor: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा समापन की ओर बढ़ रही है. 7 सितम्बर, 2022 को निकली यात्रा का 5 महीने बाद 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है. इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया. कल यानी मंगलवार को शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में यात्रा का समापन समारोह होगा. राहुल गांधी (rahul gandhi) की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) में जिस बात की बहुत ज्यादा चर्चा है, उनमें से एक लाल चौक पर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम भी है.
Unfurled Tricolor: लाल चौक पर फहराया तिरंगा

श्रीनगर के लाल चौक से आई तस्वीरों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाया गया. राष्ट्रगान के बाद राहुल गांधी (rahul gandhi) ने झंडे को सलाम भी किया.राहुल गांधी आज शाम साढ़े 5 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसके बाद 30 जनवरी (January) को श्रीनगर में इसका समापन होना है.

कांग्रेस (congress) ने इसको लेकर रविवार को एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि एक पदयात्रा.. कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिएय असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी. यात्रा (bharat jodo yatra) जारी है और जय हिंद सब पर भारी है.
ये भी देखे….
ये भी पढ़े….