You are currently viewing Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के एक और गुर्गे पर होगी बुलडोजर की कार्रवाई
Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के एक और गुर्गे पर होगी बुलडोजर की कार्रवाई

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के एक और गुर्गे पर होगी बुलडोजर की कार्रवाई

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल और उसके दो गनर शूटआउट कांड में गुरुवार को भी प्रयागराज पुलिस (prayagraj police) का एक्शन जारी है. बुधवार को माफिया अतीक अहमद के गुर्गे जफर अहमद के तीन मंजिला इमारत को धराशायी करने के बाद आज एक और सहयोगी पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी में जुटी है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सफदर अली की अवैध संपत्ति को चिन्हित किया है. धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया इलाके में यह अवैध संपत्ति है.

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का हथियारों का सप्लायर

सफदर अली बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का हथियारों का सप्लायर बताया जा रहा है. आरोप है कि सफदर अली अतीक को हथियारों की सप्लाई करता था. सफदर अली की जानसेनगंज में आर्म्स की लाइसेंसी दुकान है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मुताबिक इस भवन का नक्शा स्वीकृत नहीं है. अवैध निर्माण को लेकर 28 फरवरी 2023 को ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया गया है. वहीं सफदर अली का कहना है कि उसे पीडीए से कोई नोटिस नहीं मिला है. सफदर ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से भी किसी प्रकार के कनेक्शन से साफतौर पर इनकार किया है. उसके मुताबिक उसने किसी हथियार या कारतूस की कोई सप्लाई नहीं की है. सफदर अली ने अपनी आर्म्स दुकान की जांच कराए जाने की मांग की है. उसके मुताबिक पूरे मोहल्ले में एक भी मकान बिना नक्शा पास कराए नहीं बना है. सफदर ने कहा कि अगर सभी मकानों के के खिलाफ कार्रवाई हो तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. सफदर अली ने कहा है कि उसे घर का सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला है. सफदर ने कहा कि जिम्मेदार अफसरों के आने के बाद वह मोहलत दिए जाने की मांग करेगा. उमेश पाल शूटआउट कांड में सफदर अली नामजद भी नहीं है.

पीडीए 11 बजे के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर सकता है. उधर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पात्र लिखकर जफर अहमद के गहरा हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने घर में असलहा प्लांट कर उसकी बरामदगी दिखाई है. साथ ही उन्होंने इस एक्शन को गलत बताते हुए कार्रवाई की मांग भी की गई है.

सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद माफिया अतीक अहमद का बेटा असद, शूटर गुड्डू मुस्लिम और अरमान चकिया पहुंचे थे. तीनों असलहे से लैस थे और चकिया मोहल्ले में ही मुन्ना के घर में घुस गए थे. उसके बाद तीनों मकान की छत पर पहुंचे थे और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी थी. रात बिताने के बाद मुन्ना के भाई की बाइक लेकर भाग निकले. उमेश पाल की हत्या से खुश होकर गौसपुर कटहुला के एक शख्स ने मिठाई भी बांटी थी. सूत्रों के मुताबिक वारदात से पहले शूटर गुड्डू मुस्लिम शाहगंज में अपनी प्रेमिका से भी मिलने गया था.

Leave a Reply