You are currently viewing Umesh Pal Murder: बेटे की मौत से टूटा अतीक, पुलिस के सामने कुबूल किया अपना गुनाह
Umesh Pal Murder: बेटे की मौत से टूटा अतीक, पुलिस के सामने कुबूल किया अपना गुनाह

Umesh Pal Murder: बेटे की मौत से टूटा अतीक, पुलिस के सामने कुबूल किया अपना गुनाह

Umesh Pal Murder: प्रयागराज (prayagraj) में उमेश पाल मर्डर केस की साजिश रचने वाले अतीक अहमद ने खुद अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अतीक अहमद पुलिस के सामने यह मान लिया है कि बमबाजी और हत्या उसके इशारे पर हुई है. पुलिस के सामने अतीक अहमद का सब्र टूट गया है, अब वह अपने गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर रहा है.

Umesh Pal Murder: पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ तो अतीक एक के बाद एक अपने सभी गुनाह कबूल करता गया. अतीक अहमद ने पुलिस के समाने कबूल लिया है कि उमेश पाल को मारने की पूरी प्लानिंग उसकी थी क्योंकि उसके अपहरण का केस आखिरी स्टेज में पहुंच चुका था. बा दे की उसने पुलिस के सामने यह भी कबूल किया कि उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ को जेल में मोबाइल दिलाया गया था. उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद से पहले राउंड की पूछताछ पूरी हो गई है. प्रयागराज (prayagraj) की धूमनगंज पुलिस ये पूछताछ कर रही है. पहले राउंड में अतीक और अशरफ से 7 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए.

अतीक अहमद ने पुलिस हिरासत में कहा है कि उमेश पाल उसके खिलाफ बोल रहा था, जिसका गलत मैसेज जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद ने कहा, ‘उमेश को दिन दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का खौफ खत्म हो जाएगा. इसीलिए हमने ये फैसला किया.’

Leave a Reply