You are currently viewing Umesh Pal Case: अतीक अहमद के वफादार वर्दीधारियों पर यूपी पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की
Umesh Pal Case: अतीक अहमद के वफादार वर्दीधारियों पर यूपी पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की

Umesh Pal Case: अतीक अहमद के वफादार वर्दीधारियों पर यूपी पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड (umesh pal hatyakand) के फरार शूटरों की तलाश में जुटी यूपी पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस बार विभाग के ही वर्दीधारी कार्रवाई की जद में है। दरअसल कुख्यात माफिया और बाहुबली अतीक अहमद पुलिस विभाग में मौजूद सुराख की बदौलत कानून से दो कदम आगे चल रहा है। इस सुराख के बदौलत उसके पास पुलिस कार्रवाई को लेकर अहम जानकारियां पहले ही पहुंच जाती हैं। (umesh pal case latest news) यही वजह है कि वारदात के इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस उसके बेटे समेत अन्य शूटरों को ढ़ूंढ नहीं पाई है।

Umesh Pal Case: अतीक के मददगार पुलिस महकमे में काम करने वाले वर्दीधारी

बताया जाता है कि उसके पास पुलिस की संभावित कार्रवाई की जानकारी पहले ही पहुंच जाती है, जिसकी कारण फरार आरोपी सतर्क हो जाते हैं और पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से निकल जाते हैं। (umesh pal prayagraj news) अतीक के मददगार पुलिस महकमे में काम करने वाले वो वर्दीधारी हैं, जो नमक तो सरकार का खाते हैं लेकिन वफादारी उसकी करते हैं। पुलिस विभाग ने अपने आंतरिक जांच में प्रयागराज में तैनात ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया है, जो अतीक तक सारी संवेदनशील जानकारियां पहुंचाते हैं।

अभी तक ऐसे 8 पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जा चुका है। डीजीपी मुख्यालय की ओर से इन आठ पुलिसकर्मियों के नाम जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक(umesh pal case latest news), पुलिस विभाग का आंतरिक जांच अभी रूका नहीं है, ऐसे और पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने की कवायद जारी है, जो अतीक और उसके गुर्गों से जुड़े हुए हैं और उनतक तक गोपनीय जानकारी पहुंचा रहे हैं।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे

Leave a Reply