You are currently viewing Umesh Pal Case: आखिर किस वजह से अतीक के बहनोई को एसटीएफ ने किया अरेस्ट,जानिए ?
Umesh Pal Case: आखिर किस वजह से अतीक के बहनोई को एसटीएफ ने किया अरेस्ट,जानिए ?

Umesh Pal Case: आखिर किस वजह से अतीक के बहनोई को एसटीएफ ने किया अरेस्ट,जानिए ?

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्या (Umesh Pal Murder Case) मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। शूटरों को संरक्षण देने के मामले में एसटीएफ (STF) ने अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया है। डॉ. अखलाक को मेरठ के नौचंदी थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) के बाद माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ ही आए हुए थे।

एसटीएफ की ओर से दावा किया गया है कि डॉ. अखलाक के द्वारा शूटरों को पनाह दी गई थी। उन्होंने ही उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों की आर्थिक मदद भी की थी। डॉ. अखलाक की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उन्हें व्रज वाहन से प्रयागराज ले गई। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद से ही शूटर असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान गुलाम, साबिर आदि लोग फरार चल रहे हैं। एसटीएफ की ओर से की जा रही पड़ताल में पता लगा है कि अतीक के बहन और बहनोई भी मेरठ में रहते हैं। डॉ. अखलाक की पोस्टिंग अब्दुल्लापुर सीएचसी में है।

Umesh Pal Case: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी

कथिततौर पर उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) के बाद में शूटर डॉ. अखलाक के घर पर पहुंचे थे। पहले भी शूटर अक्सर वहीं पर रुकते थे। वहीं अतीक के बहनोई की गिरफ्तारी को लेकर एसपी एसटीएफ बृजेश सिंह का कहना है कि पूरी छानबीन के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। थाने लाने के बाद भी डॉ. अखलाक से पूछताछ की गई। कई अहम जानकारी हाथ लगने के बाद उन्हें टीम प्रयागराज लेकर रवाना हुई है। अब प्रयागराज में ही डॉ. अखलाक से पूछताछ होगी और उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। आपको बता दें उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में यह भी पड़ताल की जा रही है कि आरोपियों की छिपने में कौन-कौन मददगार बन रहा था।

Leave a Reply